नाहन हिमाचलवार्ता न्यूज़ (एसपी जैरथ):- सिरमौर पुलिस के थाना माजरा की टीम के द्वारा हरियाणा से स्मगल कर लाई गई 22 पेटी देसी शराब बरामद की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, एएसआई राजेश कंवर को मुखबिर से जानकारी प्राप्त हुई कि कोलर में रणबीर सिंह के घर भारी मात्रा में शराब पहुंची है। जैसे ही माजरा पुलिस को यह इनपुट मिला उसके बाद तुरंत एएसआई राजेश की अगुवाई में बनाई गई टीम मौके पर योजना बनाकर रवाना हो गई। सोमवार सुबह करीब 8:00 बजे के आसपास पुलिस पार्टी ने रणवीर सिंह के घर में दबिश दे दी।मिले इनपुट के अनुसार जब पुलिस ने छुपा कर रखी शराब की पेटियों को सबसे पहले अपने कब्जे में लिया। पुलिस पार्टी ने कब्जे में लेकर जब शराब की मात्रा को गिना तो इसकी मात्रा 22 पेटी निकली। बरामद की गई सारी शराब टैंगो संतरा ब्रांड के नाम से थी जो केवल हरियाणा में बेचा जाना मान्य थी। जिला सिरमौर पुलिस कप्तान रमण कुमार मीणा ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि सुबह करीब 8:00 बजे के आसपास रणवीर सिंह निवासी कोलर से 22 पेटी हरियाणा में बेचे जाने वाली टैंगो संतरा बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि मामला अंतर्गत धारा आबकारी अधिनियम दर्ज कर आगामी कार्यवाही की जा रही है।
Breakng
- सैनवाला स्कूल के छात्रों ने विप्रो अर्थियन अवार्ड में प्रदेश में पाया पहला स्थान
- अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल की आयुषी शर्मा ने 95.6प्रतिशत अंक झटके, सीबीएसई जमा दो का शत प्रतिशत रहा रिज़ल्ट
- मेडिकल कॉलेज को लेकर भाजपा व नाहन की जनता का बडा चौक में धरना : डा बिंदल
- किरयाना की दुकान से 06 लीटर पकड़ी शराब
- राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था की हो रही है सराहना -विनय कुमार
- बेरोजगार युवाओं के साथ सुक्खू सरकार का छलावा : मेलाराम शर्मा
Tuesday, May 13