ददाहू ( हिमाचलवार्ता न्यूज़ ) ( रंजना शर्मा ) डी0ए0वीएन0 पब्लिक स्कूल ददाहू में दौड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता में स्कूल के सभी विद्यार्थियों ने बढ चढकर भाग लिया और शानदार प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में प्राइमरी वर्ग में लडकों के वर्ग में 50 मीटर में देवांस अग्रवाल ने प्रथम , काव्यांश ने द्वितीय और दिव्यांस ठाकुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । इसी वर्ग में 50 मीटर में लडकियों के वर्ग में अमान्या ने प्रथम , सौम्या ने द्वितीय और परिधि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । इसी वर्ग में 100 मीटर में लडकों के वर्ग में देवांस अग्रवाल ने प्रथम , पारस ठाकुर ने द्वितीय और दिव्यांस ठाकुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । लडकियों के वर्ग में 100 मीटर में अमान्या ने प्रथम , सौम्या ने द्वितीय और वैभवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । 200 मीटर में लडकों के वर्ग में पारस शर्मा ने प्रथम , काव्यांश ने द्वितीय और देवांस अग्रवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । इसी वर्ग में 200 मीटर में अमान्या ने प्रथम , सौम्या ने द्वितीय और उर्वशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । 400 मीटर में इस वर्ग के लडकों में काव्यांश ने प्रथम , गौरिश ने द्वितीय और पारस शर्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया इसी वर्ग में लडकियों ने 400 मीटर में अमान्या ने प्र्रथम , उर्वशी ने द्वितीय और गुनगुन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । 800 मीटर में इस वर्ग के लडकों में काव्यांश ने प्रथम , पारस शर्मा ने द्वितीय और शौर्य शर्मा ने तृतीय प्राप्त किया । इसी वर्ग में लडकियों के वर्ग में 800 मीटर में अमान्या ने प्रथम , उर्वशी ने द्वितीय और करूणा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । 1500 मीटर में लडकों के वर्ग में काव्यांश ने प्रथम , गौरिश ने द्वितीय और शौर्य शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । लडकियों के वर्ग में 1500 मीटर में अमान्या ने प्रथम , उर्वशी ने द्वितीय और इशिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
इस प्रतियोगिता में अंडर -14 में लडकों के वर्ग में 50 मीटर में दक्ष ने प्रथम , विशाल ने द्वितीय और सुजल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । इसी वर्ग में 50 मीटर में लडकियों के वर्ग में देवांसी ने प्रथम , नितिका ने द्वितीय और अनीशा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । इसी वर्ग में 100 मीटर में लडकों के वर्ग में दक्ष ने प्रथम , विशाल ने द्वितीय और सुजल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । लडकियों के वर्ग में 100 मीटर में देवांशी ने प्रथम , नितिका ने द्वितीय और सुहानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । 200 मीटर में लडकों के वर्ग में दक्ष ने प्रथम , विशाल ने द्वितीय और सुजल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । इसी वर्ग में 200 मीटर में देवांशी ने प्रथम , नितिका और सुहानी ने द्वितीय और सुहानी ठाकुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । 400 मीटर में इस वर्ग के लडकों में दक्ष ने प्रथम , विशाल ने द्वितीय और सुजल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया इसी वर्ग में लडकियों ने 400 मीटर में देवाशी ने प्र्रथम , नितिका ने द्वितीय और पे्ररणा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । 800 मीटर में इस वर्ग के लडकों में दक्ष ने प्रथम , हर्षित कुमार ने द्वितीय और सुजल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । इसी वर्ग में लडकियों के वर्ग में 800 मीटर में देवांशी ने प्रथम , नितिका ने द्वितीय और प्रेरणा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । 1500 मीटर में लडकों के वर्ग में दक्ष ने प्रथम , हर्षित कुमार ने द्वितीय और समर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
Breakng
- सिरमौर पुलिस ने ट्रक-डम्परों पर कसा शिकंजा , 19 वाहनों के किये चालान
- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा में लिया भाग
- बरसात के मौसम के दौरान नदियों, खड्डों तथा नालों से रहें दूर-उपायुक्त
- संगड़ाह अस्पताल को 30 लाख की अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त एयरकंडीशन लैब की मिली सौगात
- हर्षवर्धन चौहान ने की जिला स्तरीय सलाहकार एवं निगरानी समिति बैठक की अध्यक्षता
- उद्योग के जीएम ने की आत्महत्या, कर्ज बना वजह!
Monday, June 30