नाहन हिमाचलवार्ता न्यूज़ (राजीव कुमार ):- निर्जला एकादशी के अवसर पर यशवंत विहार जड़जा के बाला सुंदरी मंदिर के पास शरबत की छबील सजाई गई। शरबत की यह छबील स्थानीय महिलाओं के द्वारा लगाई गई। निर्जला एकादशी के अवसर पर लगाई गई इस शरबत की छबील में सैकड़ो की तादाद में आने-जाने वाले यात्रियों ने ठंडा शरबत पियायही नहीं निर्जला एकादशी का महत्व जानने वाले कई श्रद्धालुओं के द्वारा अपने अपने घरों के समीप प्रमुख सड़क पर आने जाने वाले राहगीरों को ठंडा शरबत पिलाया गया। निर्जला एकादशी के महत्व को बताते हुए कुसुम शर्मा ने बताया कि यह व्रत बड़ा ही फलदाई होता है। उन्होंने बताया कि साल में 24 एकादशी व्रत होते हैं।मगर साल में एक बार आने वाला निर्जला एकादशी का व्रत रखने मात्र से और व्रत रखने की जरूरत नहीं होती है। उन्होंने बताया कि निर्जला एकादशी का व्रत सबसे श्रेष्ठ माना जाता है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। वहीं दर्शना देवी ने बताया कि इस दिन सूर्य उदय से लेकर द्वादशी के सूर्य अस्त होने तक अन्न जल का त्याग किया जाता है।यहां बता दें कि निर्जला एकादशी के व्रत को रखने की परंपरा महर्षि वेदव्यास के द्वारा की गई थी। महर्षि व्यास ने भीम को इस व्रत का महत्व बताया था। तभी से ये परंपरा चली आ रही है। निर्जला एकादशी पर शहर में जगह-जगह शरबत की छबील लगाई गई। लोगों के द्वारा मंदिरों में दान पूजन आदि भी किए गए।
Breakng
- चोरी की 2 बाइकों के साथ 3 शातिर गिरफ्तार
- शिलाई के लोजा स्कूल में बरसात के बीच छत टपकने से शिक्षा बाधित,
- ढांग रूहाना गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 11वीं-12वीं कक्षाओं के लिए पिछले तीन वर्षों से कोई स्थायी शिक्षक नहीं है।
- उपायुक्त ने शिलांजी पंचायत के वार्ड सदस्य को अयोग्य करार देते हुए निष्कासित कर रिक्त घोषित किया पद
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
- मेघा जागरूकता शिविर आगामी आदेशों तक स्थगित-श्रम कल्याण अधिकारी
Friday, July 4