चम्बा हिमाचलवार्ता न्यूज़ :- जिला चम्बा के जनजातीय क्षेत्र पांगी मंगलवार देर रात एक बोलेरो के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि चालक सहित अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे में मृतक की पहचान रजनीश पुत्र हरीनाथ निवासी गांव व डाकघर धरवास, तहसील पांगी जिला चम्बा के रूप में हुई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच भी आरंभ कर दी है।
जानकारी के अनुसार वाहन चालक देवेंद्र सिंह पुत्र बहादुर सिंह निवासी गांव कुठा डाकघर धरवास, राम बहादुर पुत्र धन बहादुर निवासी गांव व डाकघर धरवास और रजनीश मंगलवार देर रात बोलेरो में सवार होकर कुठा से चलोली की ओर जा रहे थे। जब वे चलोली मोड़ के समीप पहुंचे तो चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और बोलेरो सड़क से करीब 500 मीटर नीचे नाले में समा गई। हादसे में रजनीश की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही पुलिस दल मौके पर पहुंचा और स्थानीय लोगों की सहायता से दोनों घायलों को तुरंत सिविल अस्पताल किलाड़ पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें भर्ती कर लिया गया है। वहीं, मृतक के शव को भी कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल किलाड़ लाया गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार धीमान ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।