ददाहू ( हिमाचल वार्ता न्यूज)( रंजना शर्मा)डी0ए0वीएन0 पब्लिक स्कूल ददाहू में नशा एक सामाजिक बुराई पर भाषण प्रतियोगिता और नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता में कक्षा पहली से दसवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया । कक्षा पहली और दूसरी के विद्यार्थियों का प्राइमरी ग्रुप, कक्षा तीसरी से पांचवी तक के विद्यार्थियों का सबजूनियर ग्रुप , कक्षा छठी से आठवीं तक के विद्यार्थियों का जूनियर ग्रुप और कक्षा नौवीं और दसवीं के विद्यार्थियों का सीनियर गु्रप बनाया गया। नृत्य क्लासिकल गाने पर रखा गया और भाषण प्रतियोगिता का विषय था नशा एक जहर या नशा एक धीमी आत्महत्या । प्राइमरी ग्रुप में नृत्य प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राची गोयल ने दूसरा स्थान यदवी और तीसरा स्थान प्रियल शर्मा ने प्राप्त किया इस प्रतियोगिता में गौरव को सान्त्वना पुरस्कार दिया गया । इसी प्रकार सब जूनियर ग्रुप में नृत्य प्रतियोगिता में पहला स्थान दृश्या गोयल ने , दूसरा स्थान सौम्या ने और तीसरा स्थान अद्विका ने प्राप्त किया, अमान्या को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया जूनियर ग्रुप में भाषण प्रतियोगिता में सुहानी ठाकुर ने पहला स्थान प्राप्त किया , दूसरा स्थान हर्षित शर्मा ने प्राप्त किया , तीसरे स्थान पर देव्यांशी रही , इसी ग्रुप में आदिती शर्मा को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया सीनियर ग्रुप में पहला स्थान कल्पना शर्मा ने प्राप्त किया , दूसरा स्थान हिमानी ने प्राप्त किया , तीसरे स्थान पर हितांशी रही ,इसी ग्रुप में सपना को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया । इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य धनेन्द्र गोयल ने विद्यालय के विद्यार्थियों को नशे से दुष्प्रभाव से अवगत करवाया उन्होने कहा कि नशा न केवल एक सामाजिक बुराई हैं बल्कि नशा करने वाला इन्सान अपना स्वास्थ्य , पैसा , दिमाग और सामाजिक सम्मान सब खत्म कर देता हैं । उसके कारण उसके माता-पिता उसके सम्बन्धित सभी लोगों को गहरी पीड़ा का सामना करना पड़ता है। इस अवसर पर विद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने न केवल नशा न करने का प्रण लिया बल्कि उन्होने ये शपथ भी ली की वह अपने घर , आस-पास और सम्पूर्ण समाज में भी सबको नशा न करने के बारे में जागरूक करेंगें ।इस अवसर पर पारितोषिक वितरण स्थानीय प्राइमरी पाठशाला के केन्द्रीय मुख्याध्यापक श्री सतीश शर्मा जी ने किया । उन्होने सभी भाग लेने वाले विद्यार्थियों को आर्शीवाद और शुभकामनाएं प्रदान करी और विद्यालय प्रशासन और स्कूल के समस्त स्टाफ की प्रशंसा करते हुए कहा कि विद्यालय प्रशासन और स्कूल के समस्त स्टाफ बहुत अधिक प्रशंसा के पात्र हैं जिन्होने नशा जैसी सामाजिक बुराई जिसने न जाने कितने लोगों के घर उजाड़ दिये पर इस प्रकार के कार्यक्रम करने का बीड़ा उठाया है। उन्होने विद्यालय प्रशासन को इसी प्रकार की सांस्कृतिक गतिविधियां भविष्य में जारी रखने और विद्यालय के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी । इस अवसर परडी0ए0वीएन0 पब्लिक स्कूल ददाहू की स्कूल प्रधानाचार्य धनेन्द्र गोयल , समस्त स्टाफ और समस्त विद्यार्थी उपस्थित थे ।
Breakng
- जिला परिषद वार्ड संख्या-5, दुगाना के स्थान पर सतौन, 26 मई तक सुझाव व आपत्तियां मान्य होंगे – उपायुक्त
- सरकार ने जिला के 42 किसानों से खरीदी 178 क्वींटल गेहूं
- जैव विविधता का सम्मान करें, पर्यावरण का संरक्षण करें”थीम पर विशेष कार्यक्रम आयोजित
- माजरा एस्ट्रोट्रफ मैदान में एक बिजली का कनेक्शन मात्र लगाने से पानी की व्यवस्था हो सकती है : अनुराग ठाकुर
- इनर व्हील क्लब क्लासिक ने उपायुक्त सिरमौर का किया भव्य स्वागत
- 22 मई के दिन आजाद हुए गुरुद्वारा पांवटा साहिब में मनाया शहीदी दिवस
Monday, May 26