श्री रेणुका जी हिमाचलवार्ता न्यूज़ (राजीव कुमार ):- जिला सिरमौर में मूसलाधार बारिश के चलते जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। प्री मानसून ने पूरे जिला में जगह-जगह जमकर तांडव मचाया है। जगह-जगह भारी भूस्खलन के चलते संगड़ाह, शिलाई, सराहां और नाहन डिविजन की 39 सड़कें बंद हो गईं।इससे लोक निर्माण विभाग को 84.50 लाख रुपए का नुु़ुक़सान हुआ है। सड़कें बंद होने से एचआरटीसी की 6 बसें अलग-अलग स्थानों पर पांच से छह घंटे तक फंसी रहीं।
बारिश के बीच गिरिपार इलाके के हरिपुुरधार, नौहराधार व कुपवी क्षेत्र के 300 गांव पिछले 10 घंटे से बिना लाइट अंधेरे में डूबे हुए हैं। बारिश से बिजली बोर्ड को भी 18.05 लाख का नुक्सान हुआ है।वहीं, संगड़ाह के समीप एक ऑल्टो कार वालिया चुना माइन से आए मलबे के बीच दब गई। समय रहते कार में सवार चार लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया। कार मलबे से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जिसे जेसीबी मशीन से बाहर निकाला गया।लगातार हो रही बारिश से गिरि नदी का जलस्तर बढ़ गया है। बुधवार को जटोन बैराज के तीन फ्लड गेट सुरक्षा के मद्देनजर खोलने पड़े। इससे मैदानी इलाकों में भी नदी का जलस्तर बढ़ गया हैबरहाल अभी तो बरसात शुरु नहीं हुई हैं बावजूद इसके इस प्री मानसून ने जिला के आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर डाला है। जो विभाग बरसात से पहले हाई अलर्ट पर आ जाते थे वह सभी विभाग प्री मानसून के चलते भारी सकते में है।बावजूद इसके जो सड़कें बंद हो गई थी उनमें से कुछ को खोल पाने में विभाग ने कड़ी मशक्कत कर उन्हें नागरिक व्यवस्था हेतु सुचारू किया।
Breakng
- जिला परिषद वार्ड संख्या-5, दुगाना के स्थान पर सतौन, 26 मई तक सुझाव व आपत्तियां मान्य होंगे – उपायुक्त
- सरकार ने जिला के 42 किसानों से खरीदी 178 क्वींटल गेहूं
- जैव विविधता का सम्मान करें, पर्यावरण का संरक्षण करें”थीम पर विशेष कार्यक्रम आयोजित
- माजरा एस्ट्रोट्रफ मैदान में एक बिजली का कनेक्शन मात्र लगाने से पानी की व्यवस्था हो सकती है : अनुराग ठाकुर
- इनर व्हील क्लब क्लासिक ने उपायुक्त सिरमौर का किया भव्य स्वागत
- 22 मई के दिन आजाद हुए गुरुद्वारा पांवटा साहिब में मनाया शहीदी दिवस
Monday, May 26