नाहन हिमाचलवार्ता न्यूज़ (एसपी जैरथ):- जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब के जगतपुर में एक व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि व्यक्ति की लाठी डंडों और ईंट से पीट कर हत्या की गई है।सिरमौर पुलिस ने महज 5 घंटों में हत्या की गुत्थी सुलझा दी है। इस संबंध में जगतपुर गांव के ही निवासी सलमान नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में सलमान ने मृतक शाहिद की पत्नी से संबंध और शाहिद की हत्या की बात कुबूल की है।जानकारी के मुताबिक, जगतपुर गांव के शाहिद नाम के एक व्यक्ति की बीते कल हत्या हो गई थी। आज सुबह लगभग 10 बजे शाहिद का शव घर के समीप एक बंद कारखाने से बरामद हुआ। मृतक की पहचान 35 वर्षीय शाहिद के रूप में हुई है।मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक और उप अधीक्षक खुद मौके पर पहुंचे और महज 5 घंटों के अंदर इस मर्डर मिस्ट्री का खुलासा कर दिया। पुलिस ने इस संबंध में उसी गांव के सलमान नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।प्रारंभिक पूछताछ में ही सलमान ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने बताया कि आरोपी ने शुरुआती पूछताछ में बताया है कि उसका मृतक की पत्नी के साथ संबंध था। लिहाजा त्रिकोणीय प्रेम संबंध को ही इस हत्या का मुख्य कारण माना जा रहा है
Breakng
- चोरी की 2 बाइकों के साथ 3 शातिर गिरफ्तार
- शिलाई के लोजा स्कूल में बरसात के बीच छत टपकने से शिक्षा बाधित,
- ढांग रूहाना गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 11वीं-12वीं कक्षाओं के लिए पिछले तीन वर्षों से कोई स्थायी शिक्षक नहीं है।
- उपायुक्त ने शिलांजी पंचायत के वार्ड सदस्य को अयोग्य करार देते हुए निष्कासित कर रिक्त घोषित किया पद
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
- मेघा जागरूकता शिविर आगामी आदेशों तक स्थगित-श्रम कल्याण अधिकारी
Friday, July 4