नाहन हिमाचलवार्ता न्यूज़ (एसपी जैरथ):- जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब के जगतपुर में एक व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि व्यक्ति की लाठी डंडों और ईंट से पीट कर हत्या की गई है।सिरमौर पुलिस ने महज 5 घंटों में हत्या की गुत्थी सुलझा दी है। इस संबंध में जगतपुर गांव के ही निवासी सलमान नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में सलमान ने मृतक शाहिद की पत्नी से संबंध और शाहिद की हत्या की बात कुबूल की है।जानकारी के मुताबिक, जगतपुर गांव के शाहिद नाम के एक व्यक्ति की बीते कल हत्या हो गई थी। आज सुबह लगभग 10 बजे शाहिद का शव घर के समीप एक बंद कारखाने से बरामद हुआ। मृतक की पहचान 35 वर्षीय शाहिद के रूप में हुई है।मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक और उप अधीक्षक खुद मौके पर पहुंचे और महज 5 घंटों के अंदर इस मर्डर मिस्ट्री का खुलासा कर दिया। पुलिस ने इस संबंध में उसी गांव के सलमान नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।प्रारंभिक पूछताछ में ही सलमान ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने बताया कि आरोपी ने शुरुआती पूछताछ में बताया है कि उसका मृतक की पत्नी के साथ संबंध था। लिहाजा त्रिकोणीय प्रेम संबंध को ही इस हत्या का मुख्य कारण माना जा रहा है
Breakng
- अढाई साल में सरकार ने लिया 33 हजार करोड़ का कर्ज , अब फिर से 1200 करोड़ का ऋण लेने जा रही सरकार : सुरेश कश्यप
- सिरमौर पुलिस ने ट्रक-डम्परों पर कसा शिकंजा , 19 वाहनों के किये चालान
- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा में लिया भाग
- बरसात के मौसम के दौरान नदियों, खड्डों तथा नालों से रहें दूर-उपायुक्त
- संगड़ाह अस्पताल को 30 लाख की अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त एयरकंडीशन लैब की मिली सौगात
- हर्षवर्धन चौहान ने की जिला स्तरीय सलाहकार एवं निगरानी समिति बैठक की अध्यक्षता
Tuesday, July 1