ददाहू हिमाचलवार्ता न्यूज़ ( रंजना शर्मा ) पर्यावरण सप्ताह के अन्र्तगत डी0ए0वीएन0 पब्लिक स्कूल ददाहू के विद्यार्थियों ने आज पर्यावरण के बारे में एक जागरूकता रैली का आयोजन किया। इस रैली का मार्ग ददाहू अपर बाजार से ददाहू मुख्य बाजार होते हुए रेणुका पुलिस थाना , ददाहू तहसील था । इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों और अध्यापक -अध्यापिकांओं ने पुलिस थाना रैणुका जी और ददाहू तहसील , राजस्व कार्यालय और सिंचाई और जनस्वास्थ्य विभाग के आस-पास तकरीबन 20 पौधों का पौधारोपण भी किया । रोपित पौधों में अर्जुन , आंवला , आम और जामुन के पौधे थे।विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री धनेन्द्र गोयल ने बताया कि डी0ए0वीएन0 पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों और अध्यापक -अध्यापिकाओं के द्वारा यह जागरूकता रैली और पौधारोपण का मुख्य उद्येश्य विद्यार्थियों को पर्यावरण की सुरक्षा के बारे में जागरूक करना है। क्योंकि यदि आज का विद्यार्थी पर्यावरण की सुरक्षा का बीडा उठा लेता हैं तो भविष्य में जो पर्यावरण प्रदूषण को लेकर जो चिंता का विषय बना हुआ हैं उसका बहुत हद तक समाधान हो जाएगा । प्रधानाचार्य ने बताया कि डी0ए0वीएन0 पब्लिक स्कूल के द्वारा समय-समय पर विभिन्न अवसरों पर जागरूकता अभियान चलाये जाते हैं ये रैली और पौधारोपण भी इसी अभियान का एक हिस्सा है। भविष्य में भी विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम जारी रहेंगें । इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थी ,अध्यापक श्री मामराज शर्मा , श्री सत्यप्रकाश जी , श्री राजेश कुमार , श्री मति भावना गोयल , पूजा जस्सल , महक शर्मा, स्थानीय थाना प्रभारी रणजीत राणा , नायब तहसीलदार बंसीराम शर्मा , राजस्व अधिकारी ददाहू श्री राममूर्ति जी और विद्यालय के प्रधानाचार्य धनेन्द्र गोयल उपस्थित थे ।
Breakng
- जिला परिषद वार्ड संख्या-5, दुगाना के स्थान पर सतौन, 26 मई तक सुझाव व आपत्तियां मान्य होंगे – उपायुक्त
- सरकार ने जिला के 42 किसानों से खरीदी 178 क्वींटल गेहूं
- जैव विविधता का सम्मान करें, पर्यावरण का संरक्षण करें”थीम पर विशेष कार्यक्रम आयोजित
- माजरा एस्ट्रोट्रफ मैदान में एक बिजली का कनेक्शन मात्र लगाने से पानी की व्यवस्था हो सकती है : अनुराग ठाकुर
- इनर व्हील क्लब क्लासिक ने उपायुक्त सिरमौर का किया भव्य स्वागत
- 22 मई के दिन आजाद हुए गुरुद्वारा पांवटा साहिब में मनाया शहीदी दिवस
Monday, May 26