मंडी (हिमाचलवार्ता न्यूज़ ) भाजपा सरकार के दौर में हुए सुंदरनगर में जहरीली शराब से मौत कांड के बाद कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में ऊना में पकड़ी गई जहरीली शराब के मामले के बाद समूचे प्रदेश में एक बार फिर से खलबली का माहौल मच गया है। इसी कड़ी के तहत मंडी जिला में भी आबकारी विभाग ने जगह जगह पर दबिश देकर शराब के सैंपल लेने की प्रक्रिया तेज कर दी है। इसी कड़ी के तहत हाल ही में आबकारी विभाग ने मंडी जिला के सुंदरनगर, नेरचौक व सदर मंडी सहित आसपास के इलाकों में 100 से ज्यादा शराब के ठेकों में शराब के सैंपल भरे हैं और जो भी जगह संदिग्ध पाई गई है। वहां पर भी विभाग की संयुक्त टीम ने दबिश देकर कार्रवाई को अंजाम दिया है। आबकारी विभाग के उपायुक्त मनोज डोगरा ने जानकारी देते बताया कि विभाग की टीम ने पिछले दो तीन दिनों में अलग अलग जगह पर 15 लीटर देसी शराब, 3 बोतल बियर, 16 बोतल आईएमएफएल के अलावा चिकन की दुकान से गोहर में 13 बोतल देसी शराब, जिसमें 750 एमएल संतरा के साथ ही आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने लाभ सिंह के चिकन की दुकान में रेड की दुकान दौरान 9 बोतल रॉयल स्टैग, 16 बोतल की है। इसके साथ ही टीम ने बोतल प्लांट, होलसेल, गोदाम, रिटेलर, ट्रांसपोर्ट कंपनी, स्क्रैप, डीलर, ग्लास बोतल सहित अन्य विभिन्न में दो दिन में छापामारी करके कार्यवाही को अंजाम दिया है। कुल मिलाकर आबकारी विभाग की टीम ने इस कर्रवाई के दौरान स्मगलरों की शिनाख्त करने के लिए तथ्य और जानकारियां का पता लगाकर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विभाग का यह संयुक्त अभियान नियमित रूप से जारी रहेगा। उन्होंने आम जनता से भी आह्वान किया है कि अगर किसी भी तरह का कोई संदेह शराब से संबंधित या अवैध शराब के कारोबार में शामिल पाए जाते हैं। तो उसकी सूचना विभाग को अवश्य करें ताकि समाज के संयुक्त प्रयास से विभाग ऐसे कारोबारियों को सलाखों के पीछे डाल सके और उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जा सके। विभागीय टीम में एसीएसटीई मंडी सर्किल दो वरूण शर्मा, सुरेंद्र कुमार, जगदीश सैनी, एएसटीईओ कुलदीप, नितिन, समेश, सुरेश शामिल है।
Breakng
- राष्ट्र रक्षा के लिए कालिस्थान मंदिर में डा बिंदल द्वारा यज्ञ का आयोजन
- आतंक के खिलाफ लंबी लड़ाई, एकता ही बड़ा हथियार: मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) अतुल कौशिक
- आदर्श अस्पताल संगड़ाह पर करोड़ों खर्च के बाद भी डॉक्टर और सुविधाओं का टोटा
- केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया कि खाद्यान्न संकट जैसी कोई स्थिति नहीं : उपायुक्त
- मातृ दिवस पर करियर अकादमी स्कूल में आयोजित हुए कार्यक्रम
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
Saturday, May 10