केलांग ( हिमाचलवार्ता न्यूज़ ) जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति में भी पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन के लिए कारगर कदम उठाने के लिए प्रदेश सरकार प्रयासरत है। लिहाजा यहां के पर्यावरण को कोई नुकसान ना हो इसके लिए चरणबद्ध तरीके से इलेक्ट्रिक बसों के परिचालन में बढ़ोतरी को लेकर हिमाचल पथ परिवहन निगम द्वारा दो इलेक्ट्रिक बसें शुरुआती तौर पर केलांग डिपो में शामिल की गई हैं और जल्द ही और अन्य बसों को भी शामिल कर इलेक्ट्रिक बसों के बेड़ेे में इजाफा किया जाएगा। हिमाचल पथ परिवहन निगम केलांग के बस अड्डे में 14 लाख की धनराशि से निर्मित इलेक्ट्रिकल बस चार्जिंग स्टेशन का विधिवत लोकार्पण करने के उपरांत जिला लाहुल-स्पीति के विधायक रवि ठाकुर ने पथ परिवहन निगम के कर्मियों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने केलांग से मनाली के लिए इलेक्ट्रिक बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर वधायक रवि ठाकुर ने कहा कि जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति के कठिन भौगोलिक परिस्थितियों और भीषण सर्दी के मौसम में भी बसों के परिचालन को बखूबी से सजगता व कर्तव्यनिष्ठ होकर निभाना, कर्मचारियों ने समूचे प्रदेश में एक मिसाल कायम की है जिसके लिए वह बधाई के पात्र हैं। विधायक रवि ठाकुर ने कहा कि केलांग डिपो के कार्यशाला परिसर में छत का निर्माण व स्टाफ क्वार्टर को भी प्राथमिकता के आधार पर करवाया जाएग।
Breakng
- फॉरेस्ट क्लीयरेंस मिलते ही शुरू हो जाएगा श्री रेणुका जी महाविद्यालय का निर्माण कार्य
- पांवटा साहिब में 08 मई को हैंडबॉल स्टेट टीम के होंगे ट्रायल
- सिरमौर के 15 छात्रों का दल शैक्षणिक भ्रमण के लिए केरल रवाना
- मां भंगायणी पैंथर्स हरिपुरधार ने जमाया वॉलीबॉल ट्राफी पर कब्जा
- नाहन में सड़कों पर उतरे सैंकड़ों बेरोजगार युवा
- कांग्रेस मंत्रियों के फंक्शन में स्कूली बच्चों की भीड़ इकट्ठी करने से जनता का मोह भंग : प्रताप सिंह रावत
Tuesday, May 6