चंबा (हिमाचलवार्ता न्यूज़ ) कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय छात्रावास मैहला में छात्राओं के लिए इक्कीस दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में छात्रावास की वार्डन रोहिणी की देखरेख में छात्राओं को योग की विभिन्न क्रियाओं के अभ्यास के जरिए निरोग रहने के टिप्स दिए जा रहे हैं। शिविर में आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र मैहला की मेडिकल ऑफिसर डा. बंदनी स्रोत व्यक्ति के तौर पर अपनी सेवाएं दे रही हैं। डा. बंदनी छात्राओं को योगा के लाभ के अलावा स्वस्थ रहने के लिए योग का महत्त्व सिखाया जा रहा है। शिविर में शिवानी, सोनिया, रितिका व मोनिका इत्यादि हिस्सा ले रहे हैं। इसके साथ ही छात्रावास में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां भी चल रही हैं। जिला परियोजना अधिकारी सुमन कुमार मिन्हास एवं जिला छात्रावास समन्वयक डा. कविता बिजलवान ने हास्टल वार्डन रोहिणी शर्मा को इस 21 दिवसीय योग शिविर के सफल संचालन के लिए शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने साथ ही आयुर्वेदिक मेडिकल आफिसर डा. बंदनी का भी आभार जताया है।
Breakng
- राष्ट्र रक्षा के लिए कालिस्थान मंदिर में डा बिंदल द्वारा यज्ञ का आयोजन
- आतंक के खिलाफ लंबी लड़ाई, एकता ही बड़ा हथियार: मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) अतुल कौशिक
- आदर्श अस्पताल संगड़ाह पर करोड़ों खर्च के बाद भी डॉक्टर और सुविधाओं का टोटा
- केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया कि खाद्यान्न संकट जैसी कोई स्थिति नहीं : उपायुक्त
- मातृ दिवस पर करियर अकादमी स्कूल में आयोजित हुए कार्यक्रम
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
Saturday, May 10