कुल्लू (हिमाचलवार्ता न्यूज़ ) पर्यटन सीजन शुरू है। ट्रैफिक बढऩे से जाम की समस्या विकराल हो रही है। यात्रियों को ट्रैफिक जाम लगने से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ट्रैफिक जाम 5-10 मिनट नहीं बल्कि पौने से एक घंटे तक लग रहा है। हम यहां बात कर रहे हैं देश-दुनिया में धार्मिक एवं पर्यटन नगरी से विख्यात मणिकर्ण की कर रहे हैं। यहां पर मौजूदा दिनों ट्रैफिक जाम की समस्या गंभीर हो गई है। ट्रैफिक जाम का सबसे बड़ा कारण है यह कि भुंतर-मणिकर्ण-बरशैणी मार्ग पर सडक़ किनारे दोनों तरफ वाहन पार्क किए जाते हैं। एक तो मार्ग संकरा है। वहीं, दूसरी तरफ बेखौफ मार्ग पर वाहन पार्क किए जाते हैं। प्रोपर मणिकर्ण की ही बात करें तो पुलिस चौकी से ठीक ऊपर ही वाहन चालक दोनों तरफ छोटी गाडिय़ों और बाहरी राज्यों से आने बसों को पार्क कर रहे हैं। जिससे यहां पर इन दिनों अकसर जाम लग रहा है। लेकिन इन निडर वाहन चालकों के कारण समस्या गंभीर बन रही है। कई बार मार्ग पर मरीजों को अस्पताल ले आ रही आपातकालीन एंबुलेंस भी फंसी रही है। यदि इन वाहनों को पार्क होने नहीं दिया तो समस्या काफी हल होगी। मणिकर्ण में बरशैणी चौक से गुरुद्वारा गेट से अगली तरफ दो जवानों को तैनात तो कर दिए हैं। यह पुलिस जवान ट्रैफिक को खोल दें या सडक़ किनारे खड़े वाहनों के चालान काटे, इनके लिए भी यह बड़ी चुनौती बन गई है। कई बार बाहरी राज्यों से आने वाले वाहन भी दुकानों के आगे खड़े होते हैं। बाहरी राज्यों की गाडिय़ां ही बेतरतीब ढंग से खड़ी हो रहीह हैं। भुंतर से मणिकर्ण मार्ग पर दोनों तरफ स्थानीय वाहन चालक भी गाडिय़ों को खड़ी कर देते हैं।
Breakng
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेड क्रास डे पर प्रधानाचार्य ने प्रकाश डाला
- पाकिस्तान द्वारा साइबर हमलों के प्रयासों में वृद्धि को देखते हुए हिमाचल पुलिस ने नागरिकों को सर्तक रहने का आग्रह किया।
- उद्योग मंत्री पांवटा साहिब के राजपुरा में 13 मई को करेंगे ‘‘सरकार गांव के द्वार‘‘ कार्यक्रम की अध्यक्षता
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेस प्रतियोगिता का आयोजन
- बिजली उपभोक्ता तुरंत बिल जमा कराए नहीं तो कनेक्शन कटे गा
Saturday, May 10