सोलन ( हिमाचल वार्ता न्यूज़ ) औद्योगिक नगर परवाणू में डेंगू को लेकर नगर परिषद ने अभी से तैयारियां कर कमर कस ली है। इस दौरान नप द्वारा बनाई गई फॉगिंग करने वाली टीम ने परवाणू के वार्ड-9 और वार्ड-5 में और बुधवार को सेक्टर-1 और 2 में फोगिंग की। डेंगू की रोकथाम को लेकर नगर परिषद ने परवाणू के हर वार्ड व साथ लगती टकसाल पंचायत के कुछ क्षेत्रों में फागिंग करवाए जाने की रूपरेखा बना ली है ताकि इस बार स्थानीय जनता को डेंगू से कोई नुकसान न हो सके। इस अवसर पर परवाणू नगर परिषद के युवा कार्यकारी अधिकारी अनुभव शर्मा ने जानकारी सांझा करते हुए बताया कि फिलहाल नगर परिषद ने परवाणू रेहड़ी मार्केट, हिमुडा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, पुलिस लाइन से सटी झुग्गियां और जितने भी पब्लिक प्लेस हैं वहां वहां फॉगिंग शुरू कर दी है। इसी कड़ी में मंगलवार को वार्ड-5 और वार्ड-9 में और बुधवार को सेक्टर 1 और 2 में फॉगिंग करवाई गई और यह क्रम आगे भी जारी रहेगा। अनुभव शर्मा ने बताया की हमारी शुरुआती प्राथमिकता पब्लिक प्लेस की रहेगी और उसके बाद जहां से पिछले वर्ष ज्यादा डेंगू के मामले आये थे वहां पर अभी से ही सावधानियां बरतने व फॉगिंग करवाने का कार्य नगर परिषद् ने शुरू कर दिया है । इस दौरान नप कार्यकारी अधिकारी अनुभव शर्मा ने स्थानीय जनता को जागरूक रहने व नगर परिषद् और स्वास्थय विभाग को सहयोग देने की भी अपील की ।
Breakng
- समय पर चिकित्सा नही मिलने से राजगढ़ में दो की मौत, एम्बुलेंस सड़क को लेकर एसडीएम को ज्ञापन
- नशा तस्कर रवि कुमार को 11 साल की कैद और एक लाख का जुर्माना
- सैनवाला स्कूल के छात्रों ने विप्रो अर्थियन अवार्ड में प्रदेश में पाया पहला स्थान
- अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल की आयुषी शर्मा ने 95.6प्रतिशत अंक झटके, सीबीएसई जमा दो का शत प्रतिशत रहा रिज़ल्ट
- मेडिकल कॉलेज को लेकर भाजपा व नाहन की जनता का बडा चौक में धरना : डा बिंदल
- किरयाना की दुकान से 06 लीटर पकड़ी शराब
Thursday, May 15