कुल्लू ( हिमाचल वार्ता न्यूज़ ) कुल्लू-मनाली के अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान यहां स्वास्थ्य मंत्री डाक्टर धनीराम शांडिल ने मनाली अस्पताल सहित कुल्लू के क्षेत्रीय अस्पताल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिला कुल्लू को जल्द ही मेडिकल कालेज दिया जाएगा। इस बात को लेकर स्थानीय विधायक एंव सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर के साथ भी चर्चा हुई है। वहीं, मंत्री डाक्टर धनीराम शांडिल ने इससे पहले मनाली स्थित सिविल अस्पताल का निरीक्षण किया।उन्होंने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान कर रही है तथा प्रदेश के दूरदराज के क्षेत्रों में बेहतरीन व नवीनतम स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश सरकार वचनबद्ध है। इसके अलावा कुल्लू अस्पताल में मातृ एंव शिशु वार्ड अगल से तैयार तो पिछली सरकार में हुआ है लेकिन यहां स्टाफ की कमी है। इसे भी जल्द पूरा किया जाएगा। इसे लेकर मंत्रीमंडल की बैठक में भी चर्चा होगी। प्रदेश सहित कुल्लू जिला में स्वास्थ्य को लेकर किसी तरह की कोई दिक्कत पेश नहीं आएगी। वहीं, उन्होंने सीपीएम सुंदर सिंह ठाकुर के भी जिला के विकास को लेकर बेहतरीन कार्य की सराहना की।
Breakng
- संगड़ाह कॉलेज की करोड़ों की इमारत भूस्खलन और खुदाई से खतरे में
- चोरी की 2 बाइकों के साथ 3 शातिर गिरफ्तार
- शिलाई के लोजा स्कूल में बरसात के बीच छत टपकने से शिक्षा बाधित,
- ढांग रूहाना गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 11वीं-12वीं कक्षाओं के लिए पिछले तीन वर्षों से कोई स्थायी शिक्षक नहीं है।
- उपायुक्त ने शिलांजी पंचायत के वार्ड सदस्य को अयोग्य करार देते हुए निष्कासित कर रिक्त घोषित किया पद
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
Saturday, July 5