कांगड़ा (हिमाचल वार्ता न्यूज़ ) बैजनाथ-पपरोला नगर पंचायत में कूड़े-कचरे की सफाई के लिए ऑनलाइन टेंडर लगाने पर सहमति बन गई है। शुक्रवार को मासिक बैठक में पार्षदों ने इस पर सहमति जताई है। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्षों में कूड़े-कचरे की सफाई के लिए टेंडर प्रक्रिया नहीं अपनाई गई है और यह नियमों के विपरीत था। सफाई का अनुबंध समाप्त होने के बाद दो बार इसे एक एक माह के लिए आगे बढ़ाया गया था। ग्यारह वार्डों की सफाई व्यवस्था पर नगर पंचायत की ओर से वार्षिक 11 लाख रुपये की राशि व्यय की जाती है। आगामी 10 दिनों के अंदर ऑनलाइन प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा। हालांकि बैठक में ऑनलाइन टेंडर को लेकर पार्षदों में गुटबाजी दिखी और मौके पर कुल 10 पार्षदों में से पांच पार्षदों ने ही अपनी सहमति प्रकट की। निर्णय लिया गया कि नगर पंचायत में जल्द ही बीपीएल सर्वे किया जाएगा और इसके लिए तीन सदस्य कमेटी का गठन होगा। बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत के कार्य के अतिरिक्त बैजनाथ के आवाही नाग मंदिर से लेकर पपरोला के ठारू तक राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर आवश्यकता अनुसार सोलर लाइटें लगाई जाएंगी। इन लाइटों की स्थापना में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाएगा। पार्षदों की ओर से अपने अपने वार्ड में सुझाए गए दो रास्तों के निर्माण कार्य जल्द शुरू होंगे।नगर पंचायत की अध्यक्ष कांता देवी ने कहा कि नगर पंचायत का अधिकांश क्षेत्र ग्रामीण क्षेत्र में आता है और ग्राम पंचायतों की तर्ज पर नगर पंचायत में भी पानी के बिल माफ होने चाहिए। बैठक में 35 लाख रुपये की लागत से बनने वाले 10 रास्तों के निर्माण कार्यों को टेंडर होने के बावजूद रद्द कर दिया गया। कांता देवी ने बताया कि पार्षदों की सहमति से उनके वार्ड में दो रास्तों के निर्माण कार्य उनकी सहमति से जल्द शुरू किए जाएंगे।
Breakng
- नेशनल हाईवे पर ओवर स्पीड व यातायात पर 18 चलान काटे,18 हजार जुर्माना वसूला
- पांवटा साहिब जामनिवाला स्कूल के मैदान में 5 मई को होंगे ट्रायल
- मामचद ग़ोयल एंड संस लाइमस्टोन माइन व अन्य द्वारा पांवटा में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया
- 20 मई की हड़ताल मेहनतकशों के अधिकारों के लिए सबसे बड़ी कार्रवाई होगी : आशीष
- प्रदेश का एक सरकारी विभाग मुख्यालय सिरमौर में किया जाए
- मुख्यमंत्री की मर्यादाहीन टिप्पणियाँ कांग्रेस की बौखलाहट का परिणाम – निजी पारिवारिक आयोजन को राजनीति से जोड़ना ओछी मानसिकता का परिचायक : बलदेव तोमर
Monday, May 5