काँगड़ा (हिमाचल वार्ता न्यूज़ ) विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर में आज श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ आया शनिवार और रविवार 2 दिन की छुट्टियों के चलते मंदिर में श्रद्धालुओं की लाइने मंदिर से बाहर बाजार तक जा पहुंची लगभग 35000 श्रद्धालुओं ने परिवार सहित मां के दरबार में 40 डिग्री तापमान में भी हाजिरी लगाई । श्रद्धालुओं की भारी संख्या को देखते हुए मंदिर प्रशासन को स्थानीय पुलिस थाना मदद के लिए गुहार लगानी पड़ी। तब जाकर श्रद्धालुओं को नियंत्रित करने में थोड़ी बहुत सफलता मिली। मंदिर परिसर में आज धक्का.मुक्की का माहौल रहा चारों तरफ अव्यवस्था का आलम दिखाई दे रहा था मंदिर प्रशासन ने अपनी चूक को देखते हुए व्यवस्था सुधारने के बजाय तारा देवी मंदिर मार्ग को बंद कर दिया और तालाबंदी लगा दी जिससे श्रद्धालुओं की आस्था और श्रद्धा पर बुरा प्रभाव पड़ा और यात्री भटक गए।जबकि गोरख डिब्बी मंदिर और अन्य मंदिरों को जाने वाले रास्तों से यात्री सीधे मंदिर को प्रवेश करते नजर आए। एसडीएम डॉक्टर संजीव शर्मा ने कहा कि मंदिर न्यास के सौजन्य से यात्रियों के लिए बेहतर व्यवस्था की गई है।
Breakng
- डा. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन में डॉ. एसएस डोगरा बने नए प्रिंसिपल
- ऑपरेशन सिंदूर से गर्वित हुआ देश, दुनिया को दिखाया भारत का संकल्प: मेलाराम शर्मा
- फॉरेस्ट क्लीयरेंस मिलते ही शुरू हो जाएगा श्री रेणुका जी महाविद्यालय का निर्माण कार्य
- पांवटा साहिब में 08 मई को हैंडबॉल स्टेट टीम के होंगे ट्रायल
- सिरमौर के 15 छात्रों का दल शैक्षणिक भ्रमण के लिए केरल रवाना
- मां भंगायणी पैंथर्स हरिपुरधार ने जमाया वॉलीबॉल ट्राफी पर कब्जा
Wednesday, May 7