सोलन (हिमाचल वार्ता न्यूज़ ) जिला पुलिस सोलन के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ पुलिस की मुहिम जारी है व बिगड़ैल वाहन चालकों पर पुलिस का खूब डंडा चला है। इसके अतिरिक्त बिना हेलमेट और सीट बेल्ट सहित शराब के नशे के सेवन में वाहन चलाने वालों के खिलाफ पुलिस की पैनी नजर है। बता दें कि पहली जनवरी से मई माह तक इन पांच महीनों में जिलाभर में पुलिस प्रशासन द्वारा 30,093 चालान किए गए हैं जिससे सरकारी खजाने में करीब 1.39 करोड़ रुपए जमा हुए हैं। जानकारी के अनुसार पिछले वर्ष इन 5 महीनों में करीब 25,570 चालान हुए थे और सरकारी खजाने में करीब 1.33 करोड़ रुपए जमा हुए थे। पुलिस प्रशासन द्वारा पिछले वर्ष की तुलना में इस साल चालान से करीब 6 लाख रुपए की अतिरिक्त कमाई की है। गौरतलब है कि मोटर व्हीकल एक्ट में पुलिस द्वारा करीब 26 प्रकार के चालान किए जाते हैं। यदि आंकड़ों पर नजर दौड़ाए तो पुलिस प्रशासन द्वारा जिला सोलन में पांच महीनों में हुए 30,093 चालानों में से 9785 चालान आइडल पार्किंग के हैं। पिछले वर्ष जिले में हुए कुल 59,405 चालान में 14,573 चालान आइडल पार्किंग के हैं।
Breakng
- मेडिकल कॉलेज को लेकर अजय सोलंकी ने भाजपा पर लोगों को गुमराह करने का लगाया आरोप
- रिहायशी मकान से मिला 17.002 किलोग्राम चूरा पोस्त,आरोपी दबोचा
- सुक्खू सरकार स्कूली बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है : मेलाराम शर्मा
- समय पर चिकित्सा नही मिलने से राजगढ़ में दो की मौत, एम्बुलेंस सड़क को लेकर एसडीएम को ज्ञापन
- नशा तस्कर रवि कुमार को 11 साल की कैद और एक लाख का जुर्माना
- सैनवाला स्कूल के छात्रों ने विप्रो अर्थियन अवार्ड में प्रदेश में पाया पहला स्थान
Thursday, May 15