लाहौल स्पीती (हिमाचल वार्ता न्यूज़ ) उदयपुर लाहौल घाटी में अंडर-14 स्कूली छात्र एवं छात्राओं की खेलकूद प्रतियोगिता 16 जून से शुरू होगी। 18 जून तक चलने वाली तीन दिवसीय प्रतियोगिता में लोहा मनवाने के लिए स्कूलों में इन दिनों खूब तैयारियां हो रही हैं। प्रतियोगिता के मुकाबले केलांग, जाहलमा और उदयपुर में खेले जाएंगे। इसमें घाटी के करीब 33 स्कूलों से छात्र- छात्राएं भाग लेेंगे। खंड स्तर के मुकाबलों के बाद अंडर -14 के जिला स्तरीय खेल मुकाबले भी होंगे। प्रतियोगिता में वॉलीबाल, कबड्डी, खो-खो के साथ बैडमिंटन के सिंगल, डबल मुकाबलों के अलावा चेस, योगा व एथलेक्टिस मुकाबले होंगे। इसके प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। सहायक शारीरिक शिक्षा अधिकारी केलांग छेरिंग अंगरुप ने बताया कि खेलकूद की तैयारियां चल रही हैं, इसमें जिले के तमाम स्कूलों के बच्चे अपनी प्रतिभा दिखाएंगे।
Breakng
- संगड़ाह कॉलेज की करोड़ों की इमारत भूस्खलन और खुदाई से खतरे में
- चोरी की 2 बाइकों के साथ 3 शातिर गिरफ्तार
- शिलाई के लोजा स्कूल में बरसात के बीच छत टपकने से शिक्षा बाधित,
- ढांग रूहाना गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 11वीं-12वीं कक्षाओं के लिए पिछले तीन वर्षों से कोई स्थायी शिक्षक नहीं है।
- उपायुक्त ने शिलांजी पंचायत के वार्ड सदस्य को अयोग्य करार देते हुए निष्कासित कर रिक्त घोषित किया पद
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
Friday, July 4