कुल्लू ( हिमाचल वार्ता न्यूज़ ) उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने गुरुवार को विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण मणिकर्ण की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि की कसोल व मणिकर्ण में स्थानीय लोगों सहित पर्यटकों के लिए बेहतर सुविधाएं सृजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि मणिकर्ण व कसोल में सफाई व्यवस्था को दरुस्त बनाने के लिए निविदाएं आमंत्रित की जाएगी। जब तक नई कंपनी को कार्य आबंटित नही होता तब तक पुरानी व्यवस्था जारी रहेगी। जब तक नई कम्पनी को सफाई व्यवस्था बनाने का कार्य आबंटन नही होता तब तक गीले कूड़े का निपटान होटल व रेस्तरां मालिकों को खुद करना होगा। उन्होंने कसोल तथा मणिकर्ण में सडक़ किनारे अवैध ढारों को हटाने के निर्देश दिए। इस कार्य के लिए उप मंडलाधिकारी कुल्लू अध्यक्षता में एक कमेटी गठित करने के निर्देश दिए, जिसमें पुलिस, वन विभाग, लोक निर्माण, साडा के अधिकारी शामिल होंगे। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को जैलानाला से कसोल तक सडक़ को चौड़ा करने के निर्देश दिए। इस बारे लोक निर्माण विभाग को प्राकलन तैयार करने को कहा ताकि जाम की समस्या से छुटकारा मिल सके। उपायुक्त ने बस स्टॉप मणिकरण से कसोल में छोटी व बड़ी गाडय़िों को व्यवस्थित ढंग से खड़ा करने के लिए पुलिस तथा क्षेत्रीय प्रबंधक पथ परिवहन को निर्देश दिए।उन्होंने लोक निर्माण विभाग को ब्रेस्ट वालों के निर्माण, आरसीसी हुमपाइप का विस्तार कार्य, यु शेप्ड ड्रेन का निर्माण कार्य तथा बिटूबिन कंक्रीट बिछाने के कार्य व वन्य जीव विभाग के भवन का पुनर्निर्माण कार्य में तेजी लाने के भी निर्देश दिए उन्होंने कहा कि इसके लिए लिए राशि जारी कर दी गई है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को मणिकर्ण सडक़ का पैच वर्क कार्य को करने के निर्देश दिए और कहा कि इसके लिए प्राक्कलन तैयार कर प्रस्तुत करने को कहा, ताकि राशि जारी की जा सके। उन्होंने कसोल में सडक़ किनारे फुटपाथ पर अवैध कब्जों को हटाने की भी निर्देश दिए। ग्राम पंचायत कसोल मणिकर्ण के प्रधान ने उनकी पंचायत क्षेत्र में और सीसीटीवी कैमरे लगाने का भी आग्रह किया । बैठक मे सुमा रोपा, हूरला, मणिकर्ण व कसोल में कुछ जगहों को चौड़ा करने व मणिकर्ण बाजार में सडक़ के साथ रेहड़ी-फड़ी व अवैध खोखों को हटाने के दिर्नेश दिए। बैठक मे मणिकर्ण व कसोल में नए पार्किंग स्थल चिन्हित करने के निर्देश दिए। जिला टाउन प्लान अधिकारी रसिक शर्मा ने इस अवसर पर पीपीटी प्रस्तुति के माध्यम से मणिकर्ण तथा कसोल में साडा द्वारा किए जाने वाले कार्य प्राधिकरण की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। बैठक में वन मंडलाधिकारी परवीन ठाकुर, सडीएम विकास शुक्ला, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग व विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
Breakng
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेड क्रास डे पर प्रधानाचार्य ने प्रकाश डाला
- पाकिस्तान द्वारा साइबर हमलों के प्रयासों में वृद्धि को देखते हुए हिमाचल पुलिस ने नागरिकों को सर्तक रहने का आग्रह किया।
- उद्योग मंत्री पांवटा साहिब के राजपुरा में 13 मई को करेंगे ‘‘सरकार गांव के द्वार‘‘ कार्यक्रम की अध्यक्षता
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेस प्रतियोगिता का आयोजन
- बिजली उपभोक्ता तुरंत बिल जमा कराए नहीं तो कनेक्शन कटे गा
Saturday, May 10