शिमला (हिमाचल वार्ता न्यूज़ ) मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश सचिवालय के सभागार में त्रिलोक सूर्यवंशी द्वारा बनाया गया शिमला से जुड़ी हस्तियां मानचित्र का लोकार्पण किया। इस अनूठी कृति के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री ने उन्हें बधाई दी और इसे पर्यटन की दृष्टि से महत्त्वपूर्ण बताया। मानचित्र को तैयार करने वाले भाषा एवं संस्कृति विभाग के पूर्व सहायक निदेशक त्रिलोक सूर्यवंशी ने बताया कि यह मानचित्र अतीत में शिमला से जुड़ी उन विश्व प्रसिद्ध हस्तियों पर आधारित है, जिन्होंने समाजिक, राजनीतिक, साहित्यिक व सांस्कृतिक क्षेत्रों अपना अमूल्य योगदान दिया है। कांग्रेस के संस्थापक एओ ह्यूम ने शिमला के अपने आवास रोथनी कैसल में कांग्रेस की स्थापना की नींव रखी थी। एशिया के प्रथम नोवेल पुरस्कार विजेता रविंद्र नाथ टेगोर ने वुडफिल्ड में रहकर गीतांजलि की 6.7 कविताओं की रचना की थी। 15 वर्षिय सुप्रसिद्ध गजल गायक मास्टर मदन लोअर बाजार में रहते थे। पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल जिया उल हक की प्रारंभिक शिक्षा लालपानी स्कूल से हुई थी। सुप्रसिद्ध गीतकार राजेंद्र किशन नगर निगम शिमला में नौकरी करते थे। प्रसिद्ध अभिनेता और गायक केएल सहगल ब्रिटिश कम्पनी रेमिंनगटन में कार्य करते थे। अभिनेता प्राण डेहली स्टूडियोदी माल में बतौर सहायक कैमरा मैन कार्य करते थे। सुप्रसिद्ध पत्रकार, लेखक, लघु कहानीकार रुडयार्ड किपलिंग कालीबाड़ी के नजदीक नार्थ बैंक भवन में रहते थे।सुप्रसिद्ध हिंदी लेखक निर्मल वर्मा कैथू में रहते थे। इसके अतिरिक्त ऑथर रस्किन वांड, पूर्व अफगानिस्तान राष्ट्रपति हमीद करज़ई, बलराज साहनी, अनुपम खेर, एमएम केई म्यांमार की पूर्व राजनयिक, नेता लेखिका सान सू कई, सुप्रसिद्ध चित्रकार-कलाकार अमृता शेरगिल, भारत की प्रथम स्वास्थ्य मंत्री राजकुमारी अमृत कौर, नाटककार अभिनेता मनोहर सिंह, सितारवादक बिलायत खान, जनरल विपिन रावत, ले. जनरल आर् एस दयाल, अभिनेत्री प्रीटी जिंटा का संबंध भी शिमला से रहा है। राय बहादुर लाला मोहन लाल जिनके आवास फर ग्रोव में वर्ष 1931 में महात्मा गांधी जी बतौर मेहमान रहे थे। सूर्यवंशी ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि जहां उक्त हस्तियां रही हैं उन स्थलों-भवनों को विकसित किया जाए। इस अवसर पर पर्यटन विकास बोर्ड के अध्यक्ष आरएस बाली ने कहा कि निश्चित तौर पर इस तरह के मानचित्र यहां आने वाले पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए लाभप्रद होगा। इस मौके पर पूर्व वरिष्ठ वास्तुकार केसी चौहान, वरिष्ठ पत्रकार, साहित्यकार जगमोहन शर्मा, माया सूर्यवंशी तथा राज्य एनएसयूआई के महासचिव प्रवीण मिन्हास उपस्थित रहे।
Breakng
- मोदी की ताकत का लोहा दुनिया मानती है लेकिन भारत के विपक्षी दलों को तकलीफ़ होती है : प्रताप सिंह रावत
- सिरमौर पुलिस की स्मैक और अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
- सांसद सुरेश कश्यप ने विकास कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
- करियर एकादमी स्कूल का 10वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम शानदार
- जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन संबधी आक्षेप अथवा सुझाव 7 दिनों के भीतर करवाएं दर्ज- उपायुक्त
- मेडिकल कॉलेज को लेकर अजय सोलंकी ने भाजपा पर लोगों को गुमराह करने का लगाया आरोप
Friday, May 16