चंडीगढ़ ( हिमाचल वार्ता न्यूज़ ) राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने CM मान से विधानसभा के सत्र का एजेंडा मांगा है. जिसको लेकर पंजाब विधानसभा सचिवालय ने कहा है कि कार्यमंत्रणा समिति की बैठक के बाद एजेंडा से जुड़ी जानकारी सांझा की जाएगी.पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने राज्य विधानसभा के आगामी दो-दिवसीय विशेष सत्र का एजेंडा मांगा है. अधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी. पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र 19-20 जून को आहूत किया गया है. उन्होंने बताया कि लेकिन राज्यपाल ने विशेष सत्र बुलाए जाने पर कोई आपत्ति नहीं की है. उन्होंने बताया कि पंजाब विधानसभा सचिवालय ने जब राजभवन को एक पत्र लिखकर विशेष सत्र आहूत किए जाने की सूचना दी तो, उनसे एजेंडा की जानकारी मांगी गई है. पंजाब विधानसभा सचिवालय ने जवाब दिया है कि कार्यमंत्रणा समिति की बैठक के बाद एजेंडा से जुड़ी जानकारी सांझा की जाएगी. कैबिनेट बैठक में लिया गया था फैसला
आपको बता दें कि बीते शनिवार को हुई कैबिनेट की बैठक में पंजाब मंत्रिमंडल ने 19 और 20 जून को राज्य विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने को मंजूरी दी थी. मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में हुई बैठक में इसको लेकर फैसला लिया गया था
Breakng
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेड क्रास डे पर प्रधानाचार्य ने प्रकाश डाला
- पाकिस्तान द्वारा साइबर हमलों के प्रयासों में वृद्धि को देखते हुए हिमाचल पुलिस ने नागरिकों को सर्तक रहने का आग्रह किया।
- उद्योग मंत्री पांवटा साहिब के राजपुरा में 13 मई को करेंगे ‘‘सरकार गांव के द्वार‘‘ कार्यक्रम की अध्यक्षता
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेस प्रतियोगिता का आयोजन
- बिजली उपभोक्ता तुरंत बिल जमा कराए नहीं तो कनेक्शन कटे गा
Friday, May 9