काँगड़ा ( हिमाचल वार्ता न्यूज़ ) ऐतिहासिक शिव मंदिर बैजनाथ के गर्भ गृह में कोई भी पुजारी अब सुबह दस बजे से पहले किसी भी शिव भक्त की विशेष पूजा जलाभिषेक नहीं करवा पाएगा। जिसने भी विशेष पूजा अर्चना करवानी होगी उसे मंदिर ट्रस्ट के अधिकारी से इजाजत लेनी होगी। शिव मंदिर में आने वाले भक्त पूर्व की तरह गर्भ गृह में सुबह आरती के बाद छह बजे से जल चढ़ा सकते हैं। यह निर्णय मंदिर ट्रस्ट की बैठक में लिया गया। बैठक ट्रस्ट के सहायक आयुक्त एसडीएम बैजनाथ डीसी ठाकुर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि काफी समय से मंदिर के अंदर चल रही गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु गर्भ गृह में बड़ा सीसीटीबी कैमरा लगाया जाएगा ताकि मंदिर के अंदर क्या हो रहा है उसके लिए मंदिर परिसर में बड़ी एलईडी लगाई जाएगी ताकि सभी लोग मंदिर में हो रही पूजा, अंदर की गतिविधियों को देख सकें। बैठक में आने वाले सावन माह के सोमवार मेलों के सफल आयोजन को लेकर शिव मंदिर न्यास द्वारा भी चर्चा कर महत्त्वपूर्ण निर्णय लिए गए। जिसमें आगामी श्रावण मास में लगने वाले पांच मेलों के दौरान व्यवस्थाओं बारे व्यापक चर्चा की गई।इन मेलों का आयोजन 17 जुलाई से लेकर 14 अगस्त तक होगा। सदस्यों की सहमति से निर्णय लिया गया कि मंदिर के गर्भ गृह को हर वर्ष की तरह प्राकृतिक फूलों और मंदिर को लाइटों से सजाया जाएगा तथा मेला के दौरान भीड़ और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। इसके अलावा भंडारे का आयोजन और मेला ग्राउंड में स्टॉल स्थल का आबंटन किया जाएगा। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि मेला के दौरान अधिकारियों और कर्मचारियों को पर्याप्त प्रोत्साहन भत्ता भी दिया जाएगा। उधर मुख्य संसदीय सचिव किशोरी लाल ने जल शक्ति विभाग को आदेश जारी किए की श्रावण मास के मेलों से पूर्व खीर गंगा घाट के महिला स्नानागार की पर्याप्त मरम्मत की जाए। किशोरी लाल ने अधिशाषी अभियंता को कहा कि महिला स्नानागार के टूटे हुए दरवाजे और नहाने के स्थल पर पर्याप्त पाइप का इंतजाम किया जाए। इस मौके पर मंदिर ट्रस्टी घनश्याम अवस्थी, रमेश चड्डा, मिलाप राणा, मनोज कपूर, इंद्र नंदा, मनीष शर्मा, मुकेश शर्मा आदि भी मौजूद रहे।
Breakng
- राष्ट्र रक्षा के लिए कालिस्थान मंदिर में डा बिंदल द्वारा यज्ञ का आयोजन
- आतंक के खिलाफ लंबी लड़ाई, एकता ही बड़ा हथियार: मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) अतुल कौशिक
- आदर्श अस्पताल संगड़ाह पर करोड़ों खर्च के बाद भी डॉक्टर और सुविधाओं का टोटा
- केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया कि खाद्यान्न संकट जैसी कोई स्थिति नहीं : उपायुक्त
- मातृ दिवस पर करियर अकादमी स्कूल में आयोजित हुए कार्यक्रम
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
Saturday, May 10