चंबा (हिमाचल वार्ता न्यूज़ ) सीएमओ चंबा डा. कपिल शर्मा ने कहा कि जिला चंबा में 31 जुलाई तक तंबाकू मुक्त चंबा अभियान के साथ-साथ तंबाकू मुक्त युवा अभियान भी चलेगा। उन्होंने कहा कि कोटपा अधिनियम 2003 काफी समय से लागू हैं, लेकिन इसके प्रभावी क्रियान्वयन हेतु आम जनमानस का जागरूक होना बहुत आवश्यक है। वह इस अभियान की समीक्षा बैठक में उपस्थित अधिकारियों व चिकित्सकों को संबोधित कर रहे थे। बैठक में विशेष तौर से मौजूद टांडा मेडिकल कालेज के प्रीवेंटिव एंड सोशल मेडिसिन के विभागाध्यक्ष डा. सुनील रैना ने चंबा में तंबाकू मुक्त अभियान को जमीनी स्तर पर कार्यान्वित करने के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि अंतर विभागीय समन्वय तथा जनमानस की भागीदारी से चंबा जिला को तंबाकू मुक्त जिला बनाया जा सकता है। जिला कार्यक्रम अधिकारी स्वास्थ्य डा. करण हितैषी ने कहा कि तंबाकू मुक्त युवा अभियान मुख्यता चार रणनीतियों पर काम करेगा।
इसके तहत लोगों को तंबाकू के दुष्प्रभावों के बारे में जागृत किया जाएगा। 1800 के लगभग शिक्षण संस्थानों को तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान प्रमाणित करना है। कोटपा एक्ट को जमीनी स्तर पर ज्यादा प्रभावी रूप से कार्यान्वित करना है, जिसमें विशेषता पुलिस विभाग व खंडस्तरीय उडऩदस्ते विशेष तौर पर कार्य करेंगे। जिला की 503 पंचायतों को तंबाकू मुक्त पंचायत बनाने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जाना तय हुआ है। इन चारों रणनीति का आकलन हर सप्ताह किया जाएगा। बैठक में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. जालम भारद्वाज, मेडिकल कालेज से मनोरोग विभाग के विभागाध्यक्ष डा. नीरज, विभिन्न स्वास्थ्य खंडों के खंड चिकित्साधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
Breakng
- संगड़ाह कॉलेज की करोड़ों की इमारत भूस्खलन और खुदाई से खतरे में
- चोरी की 2 बाइकों के साथ 3 शातिर गिरफ्तार
- शिलाई के लोजा स्कूल में बरसात के बीच छत टपकने से शिक्षा बाधित,
- ढांग रूहाना गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 11वीं-12वीं कक्षाओं के लिए पिछले तीन वर्षों से कोई स्थायी शिक्षक नहीं है।
- उपायुक्त ने शिलांजी पंचायत के वार्ड सदस्य को अयोग्य करार देते हुए निष्कासित कर रिक्त घोषित किया पद
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
Friday, July 4