ऊना (हिमाचल वार्ता न्यूज़ ) हिमकैप्स संस्थान बढ़ेडा में वकालत व नर्सिंग कोर्सों के लिए दाखिला प्रक्रिया शुरु हो गई है। किसी भी कार्य दिवस में सुबह नौ से सायं पांच बजे तक दाखिला लिया जा सकता है। संस्थान में पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दाखिला जारी है। वर्ष 2006 में हिमकैप्स प्रोफेशनल संस्थान में छात्रों के लिए बीए, एलएलबी पांच वर्षीय कोर्स की पढ़ाई शुरू की गई। तदोपरांत संस्थान में वकालत में ही एलएलबी की तीन वर्षीय पढ़ाई शुरू हुई। उसके बाद विकास की ओर बढ़ते इस संस्थान में वर्ष 2009 में नर्सिंग संस्थान को खोला गया। इस दौरान बेटियों के लिए तीन वर्षीय जीएनएम नर्सिंग कोर्स शुरू किया गया। वर्ष 2017 में बी.एससी नर्सिंग कोर्स चार वर्षीय शुरू किया गया। पोस्ट बेसिक नर्सिंग कोर्स व एएनएम नर्सिंग कोर्स भी संस्थान में करवाए जा रहें हैं।संस्थान को विकसित करने के लिए प्रदेश कि को-आपरेटिव सोसायटियां अपना सहयोग कर रही हैं। संस्थान का चरणबद्ध ढंग से विस्तारीकरण करने के लिए बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की टीम दिन-रात अपने कार्यों में डटी हुई है। संस्थान में छात्र-छात्राओं व स्टाफ के लिए सात वाहनों की व्यवस्था है । संस्थान में लाइब्रेरी, प्रयोगशाला, मूट कोर्ट, होस्टल, ओडिटोरियम, कैंटीन, मैदान, एंबुलेंस आदि की सुविधा उपलब्ध है। संस्थान को पूर्णतय सीसीटीवी कैमरों से लैस किया गया है। अब भी संस्थान में नवनिर्मित भवन बनाया जा रहा है। निकट भविष्य में इस संस्थान में आयुर्वेदिक अस्पताल व बीएएमएस कालेज खोलने की औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।
Breakng
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेड क्रास डे पर प्रधानाचार्य ने प्रकाश डाला
- पाकिस्तान द्वारा साइबर हमलों के प्रयासों में वृद्धि को देखते हुए हिमाचल पुलिस ने नागरिकों को सर्तक रहने का आग्रह किया।
- उद्योग मंत्री पांवटा साहिब के राजपुरा में 13 मई को करेंगे ‘‘सरकार गांव के द्वार‘‘ कार्यक्रम की अध्यक्षता
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेस प्रतियोगिता का आयोजन
- बिजली उपभोक्ता तुरंत बिल जमा कराए नहीं तो कनेक्शन कटे गा
Saturday, May 10