मंडी ( हिमाचल वार्ता न्यूज़ ) नगर परिषद नेरचौक के भंगरोटू व मझ्याठल वार्ड में भी जनता ने उन पर थोपे हाउस टैक्स एवं प्रॉपर्टी टैक्स न देने को लेकर बैठक की। जिसमें विधायक इंद्र गांधी उपस्थित रहे। स्थानीय लोगों ने विधायक के समक्ष नगर परिषद द्वारा लगाए गए गृह कर का कड़ा विरोध किया। लोगों ने कहना कि जब हमारी जमीन है तथा कड़ी मेहनत कर हमने उसे पर घर का निर्माण किया है तो हम इस जजिया कर को क्यों दें। उन्होंने कहा कि पिछले 8 सालों से अब तक नगर परिषद ने हमें क्या सुविधा मुहैया करवाई हैं, जिसका हम कर अदा करें। लोगों ने यहां तक कह दिया कि यह नगर परिषद हमारे ऊपर पूर्व मंत्री द्वारा थोपी गई है। जिसका समस्त जनता द्वारा पहले ही दिन से इसका विरोध किया गया था। यदि नगर परिषद को गृह कर लेना है तो पहले पूरे क्षेत्र में वह सब सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं जोकि एक शहर में होनी चाहिए। नगर परिषद अधिकृत क्षेत्र में पीने के पानी की समस्या रहती है, निकासी के लिए नालियां तक नही बनाई गई हैं। सीवरेज की सुविधा नहीं है, इन सबके अलावा पिछले 8 सालों में स्ट्रीट लाइट्स तक नहीं लगवाई गई हैं, फिर नगर परिषद किस बात के टैक्स की गुराही कर रही है ।लोगों ने विधायक को क्षेत्र की अन्य समस्याओं से भी अवगत करवाया।
Breakng
- घंडूरी गांव में 40 वर्षीय व्यक्ति पर भालू का हमला, आईजीएमसी रैफर
- नाहन बिजली बोर्ड सेवानिवृत कर्मचारियों से जुड़े मुद्दों पर मंथन
- सिरमौर पुलिस ने की नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई
- राष्ट्र रक्षा के लिए कालिस्थान मंदिर में डा बिंदल द्वारा यज्ञ का आयोजन
- आतंक के खिलाफ लंबी लड़ाई, एकता ही बड़ा हथियार: मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) अतुल कौशिक
- आदर्श अस्पताल संगड़ाह पर करोड़ों खर्च के बाद भी डॉक्टर और सुविधाओं का टोटा
Sunday, May 11