काँगड़ा (हिमाचल वार्ता न्यूज़ ) दर्जनों हिंदू संगठनों ने शुक्रवार को चंबा के मनोहर हत्याकांड के विरोध में रैली की। इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद कांगड़ा फस्र्ट सेवा भारती अखंड भारत सनातन हिंदू महासभा हिमालयन सेवियर्स व्यापार मंडल कांगड़ा, करणी सेना सनातन धर्म सभा, बजरंग दल व राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन सहित दर्जनों संस्थाओं ने मनोहर हत्याकांड की निंदा की तथा मृतक मनोहर की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन व्रत भी रखा। इस मौके पर तमाम संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने कहा कि यहां हिमाचल में हो रही वारदातों में ऐसे लोग संलिप्त रहे हैं और हिंदुओं का कत्ल कर रहे हैं साथ ही हिंदू देवी-देवताओं का उपहास उड़ा रहे हैं, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। व्यापार मंडल कांगड़ा के अध्यक्ष वेद शर्मा ने बताया कि पिछले साल भी इस मसले पर स्थानीय प्रशासन को इस बारे ज्ञापन दिया गया था लेकिन कोई हल नहीं हुआ। नतीजतन हिंदू संगठनों में रोष बढ़ रहा है और वे कार्रवाई चाहते हैं। इस मौके पर कांगड़ा फस्र्ट के अध्यक्ष राकेश कथूरिया ने कहा कि जो ऐसे लोगों को दुकानें व मकान किराए पर दे रहे हैं उनकी जिम्मेदारी सुनिश्चित की जाए। अगर यहां कोई वारदात हुई तो वे लोग भी जिम्मेदार होंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि यहां भारी संख्या में फेरी लगाकर संदिग्ध लोग घरों की रेकी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस समुदाय के लोग यहां धंधा तो कर रहे हैं लेकिन सरकार को कोई टैक्स नहीं दे रहे हैं। जबकि हिंदू लोग जो कारोबार कर रहे हैं उनके खाते भी खंगाले जाते हैं साथ में वह ईमानदारी से टैक्स दे रहे हैं। उन्होंने कहा ऐसे लोगों से कारोबार करने पर टैक्स वसूला जाए।
Breakng
- घंडूरी गांव में 40 वर्षीय व्यक्ति पर भालू का हमला, आईजीएमसी रैफर
- नाहन बिजली बोर्ड सेवानिवृत कर्मचारियों से जुड़े मुद्दों पर मंथन
- सिरमौर पुलिस ने की नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई
- राष्ट्र रक्षा के लिए कालिस्थान मंदिर में डा बिंदल द्वारा यज्ञ का आयोजन
- आतंक के खिलाफ लंबी लड़ाई, एकता ही बड़ा हथियार: मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) अतुल कौशिक
- आदर्श अस्पताल संगड़ाह पर करोड़ों खर्च के बाद भी डॉक्टर और सुविधाओं का टोटा
Sunday, May 11