नाहन हिमाचल वार्ता न्यूज़ (लक्ष्य शर्मा ) जिला युवा सेवायें एवं खेल अधिकारी सिरमौर रमा शर्मा ने बताया कि विभाग द्वारा सिरमौर जिला में नोडल क्लबों का गठन किया जा रहा है, जिसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित की गई। इच्छुक युवा मंडल एवं क्लब निर्धारित तिथि तक जिला युवा सेवायंे एवं खेल अधिकारी कार्यालय नाहन में जरूरी दस्तावेजों के साथ अपने आवेदन जमा करवा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि युवा सेवाएं एवं खेल विभाग द्वारा वर्ष 2023-25 के लिए नोडल क्लब योजना लिए ज़िले के नाहन, पांवटा, शिलाई, संगड़ाह, पच्छाद, तथा राजगढ़ विकास खण्डों के लिए नोडल क्लबों का गठन किया जाना है जिनका कार्यकाल 31 जुलाई 2025 तक रहेगा।
उन्होंने बताया कि इन खण्ड़ों के इच्छुक युवा क्लब, मण्डल अपने-अपने क्लब के पंजीकरण प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति, क्लब अथवा मण्डल द्वारा गत तीन वर्षों में किए गए उत्कृष्ट कार्यों (विषेशकर वर्ष 2020-23) के समस्त प्रमाण पत्रों की सत्यापित छायाप्रतियां अपने आवेदन पत्र के साथ ज़िला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी, चम्बा मैदान खेल परिसर, नाहन के कार्यालय में 30 जून तक जमा करवाना सुनिश्चित बनायें।
चयन में आवेदक युवा क्लबों, मण्डलों की युवा सेवा एवं खेल विभाग की गतिविधियों में सक्रियता प्रतिभागिता को प्राथमिकता प्रदान की जाएगी। विभाग द्वारा एक-एक युवा मण्डल प्रति विकास खण्ड का चयन किया जाएगा जिसमें दो वर्ष की अवधि के लिए सम्बन्धित विकास खण्ड का नोडल क्लब चयनित किया जाएगा।
Breakng
- सिरमौर पुलिस ने ट्रक-डम्परों पर कसा शिकंजा , 19 वाहनों के किये चालान
- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा में लिया भाग
- बरसात के मौसम के दौरान नदियों, खड्डों तथा नालों से रहें दूर-उपायुक्त
- संगड़ाह अस्पताल को 30 लाख की अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त एयरकंडीशन लैब की मिली सौगात
- हर्षवर्धन चौहान ने की जिला स्तरीय सलाहकार एवं निगरानी समिति बैठक की अध्यक्षता
- उद्योग के जीएम ने की आत्महत्या, कर्ज बना वजह!
Monday, June 30