हमीरपुर (हिमाचल वार्ता न्यूज़ ) प्रदेश सरकार ने विद्यार्थियों के लिए सस्ती ऋण योजना आरंभ की है। इसके अलावा आने वाले प्रदेश को ग्रीन राज्य बनाने की दिशा में सरकार ने जो इलेक्ट्रिक वाहनों का कांसेप्ट लाया है उसे बढ़ावा देने के लिए सरकार आने वाले समय में इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद और कई अन्य योजनाओं के माध्यम से भी लोगों को बड़े पैमाने पर सबसिडी देने जा रही है। इन सभी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए विभागीय अधिकारियों और बैंक अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करना होगा। ऐसे में बैंकों को भी चाहिए कि वे सब्सिडी योजनाओं के लाभार्थियों ऋण आबंटन में देरी न करें। यह निर्देश डीसी हमीरपुर हेमराज बैरवा ने दिए हैं। समीक्षा समिति एवं बैंक सलाहकार समिति की बैठक में डीसी ने बैंक अधिकारियों से कहा कि सरकार की विभिन्न सबसिडी योजनाओं के लाभार्थियों के ऋण के मामलों को प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृति प्रदान करें। इससे आम लोगों तक बैंकिंग एवं सब्सिडी योजनाओं का लाभ पहुंचेगा, बैंकों का कारोबार बढ़ेगा तथा जिला हमीरपुर के ऋण-जमा अनुपात में भी काफी सुधार होगा। उपायुक्त ने कहा कि सरकार ने किसानों-बागवानों, पशुपालकों, उद्यमियों, एमएसएमई उद्योगों, युवाओं और विद्यार्थियों के लिए कई सब्सिडी योजनाएं आरंभ की हैं।सभी किसानों को क्रेडिट कार्ड प्रदान करें
किसान क्रेडिट कार्ड योजना की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि जिला में लगभग 77 हजार किसानों में से लगभग 56 हजार किसानों को किसान स मान निधि मिल रही है। लेकिन, जिला में अभी तक 36065 किसानों को केसीसी प्रदान किए गए हैं। उन्होंने बैंक अधिकारियों से कहा कि वे शत-प्रतिशत किसानों को केसीसी प्रदान करने की दिशा में कार्य करें। बैठक में अन्य बैंकिंग योजनाओं पर भी व्यापक चर्चा की गई।
Breakng
- घंडूरी गांव में 40 वर्षीय व्यक्ति पर भालू का हमला, आईजीएमसी रैफर
- नाहन बिजली बोर्ड सेवानिवृत कर्मचारियों से जुड़े मुद्दों पर मंथन
- सिरमौर पुलिस ने की नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई
- राष्ट्र रक्षा के लिए कालिस्थान मंदिर में डा बिंदल द्वारा यज्ञ का आयोजन
- आतंक के खिलाफ लंबी लड़ाई, एकता ही बड़ा हथियार: मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) अतुल कौशिक
- आदर्श अस्पताल संगड़ाह पर करोड़ों खर्च के बाद भी डॉक्टर और सुविधाओं का टोटा
Sunday, May 11