ऊना ( हिमाचल वार्ता न्यूज़ ) डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने प्रदेश सरकार के एक बड़े इवेंट का ऐलान करते हुए नशे को लेकर और सख्त कदम उठाने की बात कही है। शनिवार को ऊना के सर्किट हाउस में आयोजित की गई पत्रकार वार्ता के दौरान मुकेश अग्निहोत्री ने हरोली विधानसभा क्षेत्र में 27 जून को नशे के खिलाफ होने वाली दौड़ को लेकर कई बातें साझा की। इसके साथ ही उन्होंने नशा तस्करी की रोकथाम को लेकर पुलिस द्वारा उठाए जा रहे प्रयासों को सराहा वहीं उन्होंने कहा कि क़ानूनी कार्रवाई के साथ साथ लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करना भी जरूरी है। उन्होंने बताया कि 27 जून को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल बतौर मुख्य अतिथि आने वाले हैं।डिमांड चेन को तोड़ने के लिए लोगों को जागरूक करना जरूरी
मुकेश ने कहा कि नशा तस्करी के खिलाफ सरकार के दिशा निर्देश पर कानूनी कार्रवाई निश्चित रूप से चल रही है जिसके तहत सप्लाई चैन को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ इसकी डिमांड चेन को तोड़ने के लिए लोगों को जागरूक करना जरूरी है उसी उद्देश्य से इस कार्यक्रम को आयोजित किया जा रहा है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि नशे के खिलाफ दौड़ के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हरोली विधानसभा क्षेत्र पंजाब के साथ सटा हुआ है ऐसे में क्षेत्र के युवाओं को नशे की दलदल से बचाने के लिए इस अभियान को शुरू किया जा रहा है ताकि हमारी युवा पीढ़ी नशे से दूर रहकर अपने भविष्य को सुधार सकें।
Breakng
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
- मेघा जागरूकता शिविर आगामी आदेशों तक स्थगित-श्रम कल्याण अधिकारी
- कर्मचारी से मारपीट पर भाजपा ने मंत्री अनिरुद्ध सिंह को बर्खास्त करने की करी मांग
- उपायुक्त ने बरसात में अप्रिय घटनाओं से बचाव के लिए जारी किए आवश्यक दिशा निर्देश
- अढाई साल में सरकार ने लिया 33 हजार करोड़ का कर्ज , अब फिर से 1200 करोड़ का ऋण लेने जा रही सरकार : सुरेश कश्यप
- सिरमौर पुलिस ने ट्रक-डम्परों पर कसा शिकंजा , 19 वाहनों के किये चालान
Thursday, July 3