ऊना ( हिमाचल वार्ता न्यूज़ ) डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने प्रदेश सरकार के एक बड़े इवेंट का ऐलान करते हुए नशे को लेकर और सख्त कदम उठाने की बात कही है। शनिवार को ऊना के सर्किट हाउस में आयोजित की गई पत्रकार वार्ता के दौरान मुकेश अग्निहोत्री ने हरोली विधानसभा क्षेत्र में 27 जून को नशे के खिलाफ होने वाली दौड़ को लेकर कई बातें साझा की। इसके साथ ही उन्होंने नशा तस्करी की रोकथाम को लेकर पुलिस द्वारा उठाए जा रहे प्रयासों को सराहा वहीं उन्होंने कहा कि क़ानूनी कार्रवाई के साथ साथ लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करना भी जरूरी है। उन्होंने बताया कि 27 जून को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल बतौर मुख्य अतिथि आने वाले हैं।डिमांड चेन को तोड़ने के लिए लोगों को जागरूक करना जरूरी
मुकेश ने कहा कि नशा तस्करी के खिलाफ सरकार के दिशा निर्देश पर कानूनी कार्रवाई निश्चित रूप से चल रही है जिसके तहत सप्लाई चैन को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ इसकी डिमांड चेन को तोड़ने के लिए लोगों को जागरूक करना जरूरी है उसी उद्देश्य से इस कार्यक्रम को आयोजित किया जा रहा है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि नशे के खिलाफ दौड़ के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हरोली विधानसभा क्षेत्र पंजाब के साथ सटा हुआ है ऐसे में क्षेत्र के युवाओं को नशे की दलदल से बचाने के लिए इस अभियान को शुरू किया जा रहा है ताकि हमारी युवा पीढ़ी नशे से दूर रहकर अपने भविष्य को सुधार सकें।
Breakng
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेड क्रास डे पर प्रधानाचार्य ने प्रकाश डाला
- पाकिस्तान द्वारा साइबर हमलों के प्रयासों में वृद्धि को देखते हुए हिमाचल पुलिस ने नागरिकों को सर्तक रहने का आग्रह किया।
- उद्योग मंत्री पांवटा साहिब के राजपुरा में 13 मई को करेंगे ‘‘सरकार गांव के द्वार‘‘ कार्यक्रम की अध्यक्षता
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेस प्रतियोगिता का आयोजन
- बिजली उपभोक्ता तुरंत बिल जमा कराए नहीं तो कनेक्शन कटे गा
Saturday, May 10