मंडी ( हिमाचल वार्ता न्यूज़ ) भंगरोटू के नजदीक एचआरटीसी के बैजनाथ डिपो की बस, जो बैजनाथ से शिमला जा रही थी और कार नेरचौक से मंडी की ओर जा रही थी, दोनों आपस में टकरा गईं।चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर भंगरोटू के पास एक बस और कार की टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों का उपचार नेरचौक मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। जानकारी के मुताबिक सुबह करीब 8 बजे भंगरोटू के नजदीक एचआरटीसी के बैजनाथ डिपो की बस, जो बैजनाथ से शिमला जा रही थी और कार नेरचौक से मंडी की ओर जा रही थी, दोनों आपस में टकरा गईं। हादसा इतना भयंकर था कि वाहनों के टकराने की आवाज दूर तक सुनाई दी। हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और हाईवे के साथ पर खड़ी की गई एक अन्य कार भी एचआरटीसी की बस की चपेट में आ गई। हादसे में कार चालक प्रेम सिंह पुत्र वेद राम गांव हन्सु डाकघर पनारसा जिला मंडी और बीना शर्मा पत्नी वासुदेव गांव बगड़ी तहसील ठियोग जिला शिमला गंभीर रूप से घायल हो गई, जो मेडिकल कॉलेज नेरचौक में उपचाराधीन है।स्थानीय पुलिस नियमानुसार कार्रवाई कर रही है। इस दौरान कुछ देर के लिए हाईवे पर जाम की स्थिति बनी रही पर बाद में पुलिस ने जाम को हटाया और मार्ग बहाल हुए। एएसपी अमित यादव ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले में जांच जारी है।
Breakng
- घंडूरी गांव में 40 वर्षीय व्यक्ति पर भालू का हमला, आईजीएमसी रैफर
- नाहन बिजली बोर्ड सेवानिवृत कर्मचारियों से जुड़े मुद्दों पर मंथन
- सिरमौर पुलिस ने की नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई
- राष्ट्र रक्षा के लिए कालिस्थान मंदिर में डा बिंदल द्वारा यज्ञ का आयोजन
- आतंक के खिलाफ लंबी लड़ाई, एकता ही बड़ा हथियार: मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) अतुल कौशिक
- आदर्श अस्पताल संगड़ाह पर करोड़ों खर्च के बाद भी डॉक्टर और सुविधाओं का टोटा
Sunday, May 11