कुरुक्षेत्र (हिमाचल वार्ता न्यूज़ ) कुरुक्षेत्र और करनाल के बीच नेशनल हाइवे-44 पर गांव समानी में ओवरब्रिज के ऊपर तेजाब से भरा टैंकर लीक होने से अफरा तफरी मच गई। तेजाब का टैंकर राजपुरा से दिल्ली जा रहा था।कुरुक्षेत्र (विनोद खुंगर) : कुरुक्षेत्र और करनाल के बीच नेशनल हाइवे-44 पर गांव समानी में ओवरब्रिज के ऊपर तेजाब से भरा टैंकर लीक होने से अफरा तफरी मच गई। तेजाब का टैंकर राजपुरा से दिल्ली जा रहा था। इसी बीच समानी ओवरब्रिज के ऊपर उसमें लीकेज हुई जिससे तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू में लिया।
बताया जा रहा है कि ट्रक से केमिकल लीक होने के कारण जब फायर ब्रिगेड ने उस पर स्प्रे किया तो वहां विजिबिल्टी काफी कम हो गई और पुलिस ने ट्रेफिक डायवर्ट कर दिया। जिधर ट्रक खड़ा था उसके करीब 200 मीटर इलाके में घना कोहरा छा गया। फिलहाल पुलिस मौके पर है और ट्रक से लीकेज अभी भी जारी है।
Breakng
- पाकिस्तान द्वारा साइबर हमलों के प्रयासों में वृद्धि को देखते हुए हिमाचल पुलिस ने नागरिकों को सर्तक रहने का आग्रह किया।
- उद्योग मंत्री पांवटा साहिब के राजपुरा में 13 मई को करेंगे ‘‘सरकार गांव के द्वार‘‘ कार्यक्रम की अध्यक्षता
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेस प्रतियोगिता का आयोजन
- बिजली उपभोक्ता तुरंत बिल जमा कराए नहीं तो कनेक्शन कटे गा
- कांग्रेस शासन में नाहन क्षेत्र विकास के सबसे निचले पायदान पर पहुंचा-डा.बिन्दल
- सीसीटीएनएस में पहली रैंकिंग के बाद कप्तान के हाथों सम्मानित हुए जवान
Friday, May 9