सोलन ( हिमाचल वार्ता न्यूज़ ) बद्दी और नालागढ़ में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने दोनों शव कब्जे में ले लिए हैं। बद्दी के संडोली में हुई दुर्घटना में मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। जबकि नालागढ़ में सड़क दुर्घटना में मृतक व्यक्ति का पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पहली घटना नालागढ़ में मध्य रात्रि 12 बजे रूपनगर रोड पर बाईपास के समीप चंबा के सहूंता तहसील के सिंबल खोला गांव के 31 वर्षीय मनोज कुमार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। वाहन चालक हिट करने के बाद मौके से फरार हो गया । घायल अवस्था में मनोज को राहगीर अपने वाहन में बैठा कर नालागढ़ थाना क्षेत्र के अस्पताल लाए। जहां पर उपचार के दौरान सुबह तड़के तीन बजे घायल की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद उसका नालागढ़ अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिया है।दूसरी घटना सुबह दो बजे बद्दी -नालागढ़ मार्ग पर संडोली के समीप हुई। एक लगभग 35 वर्षीय व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। रात के समय वहां से निकल रहे कुछ लोगों ने इसकी सूचना बद्दी थाने को दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। थाना प्रभारी राकेश राय ने बताया कि मृतक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। उसे मोरचरी रखा गया है। पुलिस ने साथ लगते चौकी और थाने में इसकी सूचना दे दी है।
डीएसपी प्रियंक गुप्ता ने दोनों हादसों की पुष्टि की है। उन्होंने बताया चंबा के युवक का पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं बद्दी के संडोली में हुई दुर्घटना में मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने दोनों मामले दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
Breakng
- मेडिकल कॉलेज को लेकर अजय सोलंकी ने भाजपा पर लोगों को गुमराह करने का लगाया आरोप
- रिहायशी मकान से मिला 17.002 किलोग्राम चूरा पोस्त,आरोपी दबोचा
- सुक्खू सरकार स्कूली बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है : मेलाराम शर्मा
- समय पर चिकित्सा नही मिलने से राजगढ़ में दो की मौत, एम्बुलेंस सड़क को लेकर एसडीएम को ज्ञापन
- नशा तस्कर रवि कुमार को 11 साल की कैद और एक लाख का जुर्माना
- सैनवाला स्कूल के छात्रों ने विप्रो अर्थियन अवार्ड में प्रदेश में पाया पहला स्थान
Thursday, May 15