शिमला ( हिमाचल वार्ता न्यूज) राजधानी शिमला में हुई मूसलाधार बारिश ने तबाही मचा कर रख दी है। 2 घंटे की बारिश से शहर के नाले बंद हो गए, जिससे गंदगी लोगों की दुकानों व घरों में जा घुसी। इस बारिश ने प्रशासन के इंतजामों की पोल खोल कर रख दी। बस स्टैंड में नारायण भवन के 4 घरों में पानी भर गया। इसके अलावा यहां पर 3 से ज्यादा दुकानों में नाले के बंद होने से सारा मलबा व गंदगी दुकानों में घुस गई, जिससे दुकानों में रखा खाने-पीने को सारा सामान खराब हो गया है। इससे दुकानदारों को काफी नुक्सान पहुंचा हैदुकानों व घरों में मलबा घुसने के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत निगम प्रशासन से की है। निगम आयुक्त से बस स्टैंड के लोग मिलने पहुंचे और बंद नालों को खोलने व चैनेलाइजेशन करने की मांग उठाई। इसके अलावा संजौली में नालियों के बंद होने से बारिश का पानी लोगों की दुकानों में घुस गया। वहीं यूएस क्लब से लिफ्ट की ओर को जाने वाली वीआईपी सड़क पर मलबा आने के बाद वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई। गनीमत रही कि इन दौरान कोई पेड़ यहां पर पार्क वाहनों पर नहीं आ गिरा। वहीं बारिश से नाभा में एक भवन के साथ लगता डंगा भी गिर गया है, जिससे आसपास के भवनों को खतरा पैदा हो गया है।
Breakng
- सिरमौर पुलिस ने की नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई
- राष्ट्र रक्षा के लिए कालिस्थान मंदिर में डा बिंदल द्वारा यज्ञ का आयोजन
- आतंक के खिलाफ लंबी लड़ाई, एकता ही बड़ा हथियार: मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) अतुल कौशिक
- आदर्श अस्पताल संगड़ाह पर करोड़ों खर्च के बाद भी डॉक्टर और सुविधाओं का टोटा
- केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया कि खाद्यान्न संकट जैसी कोई स्थिति नहीं : उपायुक्त
- मातृ दिवस पर करियर अकादमी स्कूल में आयोजित हुए कार्यक्रम
Sunday, May 11