चंडीगढ़ ( हिमाचल वार्ता न्यूज़ ) सोशल मीडिया पर रील्स बनाकर हिट होने के चक्कर में आज के युवा कहीं भी कुछ भी करे जा रहे हैं। उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह जो कर रहे हैं वो शर्मनाक है या आपत्तिजनक है या फिर जान को जोखिम में डालने वाला है। युवाओं के रोज ऐसे कई वीडियोज सामने आते हैं। अब एक ऐसा ही वीडियो सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ से सामने आया है।दिल्ली-एनसीआर की तरह चंडीगढ़ की सड़कों पर युवाओं की स्टंटबाजी हो रही है। चंडीगढ़ की सड़कों निकले पांच से छह युवक अपनी SUV गाड़ियों से जमकर धर्राटे काट रहे हैं। इन्हें न तो चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई का डर है और न ही खुद की और औरों की जान को जोखिम में डालने का।कोई गाड़ियों के ऊपर बैठा, तो कोई खिड़की पर लटका
सामने आए वीडियो में दिखता है कि, थार और फार्चूनर जैसी SUV गाड़ियों में युवकों की मौज-मस्ती चल रही है। सड़क पर भारी ट्रैफिक के बीच युवक अपनी स्टंटबाजी से बाज नहीं आ रहे। वीडियो में आप देखेंगे कि, गाड़ियों में स्टंट कर रहे युवकों में कोई गाड़ी की छत पर बैठकर एक्शन दिखा रहा है तो कोई गाड़ी की खिड़कियों पर लटका है। युवकों के एक हाथ में मोबाइल है जिससे वीडियो बनाया जा रहा है। इसके साथ ही वीडियो में बैकग्राउंड म्यूजिक भी बजता दिख रहा है.जानकारी के अनुसार, युवकों की रील्स वायरल होने और चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस द्वारा देखे जाने के बाद कार्रवाई कर दी गई है। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने स्टंटबाज युवकों को सबक सिखा दिया है। ट्रैफिक पुलिस ने 3 एसयूवी गाड़ियों का चालान किया है। पुलिस का कहना है कि एसयूवी के मालिकों को चालान थमा दिया गया है। युवकों ने चंडीगढ़ के जन मार्ग सेक्टर 35/36 सड़क पर स्टंटबाजी की।
Breakng
- अढाई साल में सरकार ने लिया 33 हजार करोड़ का कर्ज , अब फिर से 1200 करोड़ का ऋण लेने जा रही सरकार : सुरेश कश्यप
- सिरमौर पुलिस ने ट्रक-डम्परों पर कसा शिकंजा , 19 वाहनों के किये चालान
- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा में लिया भाग
- बरसात के मौसम के दौरान नदियों, खड्डों तथा नालों से रहें दूर-उपायुक्त
- संगड़ाह अस्पताल को 30 लाख की अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त एयरकंडीशन लैब की मिली सौगात
- हर्षवर्धन चौहान ने की जिला स्तरीय सलाहकार एवं निगरानी समिति बैठक की अध्यक्षता
Tuesday, July 1