कुल्लू ( हिमाचल वार्ता न्यूज़ ) लाहुल-स्पीति की शक्ल आज बदल गई है और इसका मुख्य कारण अटल टनल है। गुरुवार को लाहुल-स्पीति के सिस्सु में बीजेपी के विकास तीर्थ यात्रा में भाग लेने आए केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने बतौर मुख्य अतिथि कहा कि देश जनता ने जिस तरह से बीते 9 सालों में देश का विकास देखा है। उस विकास को देखकर पूरे देश की जनता खुश है और जनता एक बार फिर से यही चाहती है कि साल 2024 के लोकसभा चुनावों में भाजपा एक बार फिर से विकास को लेकर जनता के बीच जाए।केंद्रीय मंत्री का कहना है कि वह भी मनाली से अटल टनल होते हुए लाहुल घाटी पहुंचे। उन्होंने जब स्थानीय जनता के साथ संवाद किया तो उन्हें पता चला कि इससे पहले घाटी के लोगों को कुल्लू आने के लिए रोहतांग दर्रा पार करना पड़ता था। अटल टनल बनने के बाद उनका सफर आसान हुआ है और घाटी में पर्यटन गतिविधियां बढ़ी है। अटल टनल से किसानों को भी अपने कृषि उत्पाद मंडियों में पहचान पहुंचाने के लिए काफी सुविधा मिली है।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने भाजपा कार्यकर्ताओं से भी आग्रह किया कि वे भी केंद्र सरकार की योजनाओं का गांव गांव जाकर प्रचार करें। ताकि इन योजनाओं का लाभ सभी ग्रामीणों को घर द्वार पर मिल सके। पार्टी के संपर्क से समर्थन कार्यक्रम के अंतर्गत केंद्रीय मंत्री ने तूपचिलिंग गोंपा, छेरिंग लमका, सुरेश कुमार, राजू, रवि कुमार, पाल्मो, रीता देवी, चिमेद अंगमो से लोगों से संवाद किया।
Breakng
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेड क्रास डे पर प्रधानाचार्य ने प्रकाश डाला
- पाकिस्तान द्वारा साइबर हमलों के प्रयासों में वृद्धि को देखते हुए हिमाचल पुलिस ने नागरिकों को सर्तक रहने का आग्रह किया।
- उद्योग मंत्री पांवटा साहिब के राजपुरा में 13 मई को करेंगे ‘‘सरकार गांव के द्वार‘‘ कार्यक्रम की अध्यक्षता
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेस प्रतियोगिता का आयोजन
- बिजली उपभोक्ता तुरंत बिल जमा कराए नहीं तो कनेक्शन कटे गा
Saturday, May 10