दिल्ली ( हिमाचल वार्ता न्यूज़ ) सूत्रों के अनुसार, भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद रावण पर हमला करने के लिए हमलावरों ने HR नंबर की स्विफ्ट कार का इस्तेमाल किया था जो विकास कुमार नाम के शख्स के नाम पर है. आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद पर बुधवार शाम उत्तर प्रदेश के देवबंद में जानलेवा हमला हुआ. सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार से आए कुछ अज्ञात हमलावरों ने आजाद के काफिले पर अचानक गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. इस हमले में आजाद घायल हो गए. एक गोली उनकी कमर को छूते हुए निकल गई. इस हमले पर अब जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल का बयान सामने आया है.विचारों से लोगों को डर लगता है’
जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने चंद्रशेखर आजाद के जख्मी होने की खबर का स्क्रीनशॉट ट्वीट करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘कमजोर लोग करते हैं हमला हथियारों से, क्योंकि वह विचारों से नहीं लड़ सकते! भीम आर्मी चीफ चन्द्रशेखर आजाद पर हमला इसलिए हुआ है क्योंकि यह विचारों की लड़ाई लड़ रहे हैं और विचारों से इन लोगों को डर लगता है! उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.’ मलिक का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. खबर लिखे जाने तक 20 हजार से ज्यादा लोग उनके इस ट्वीट को लाइक कर चुके हैं. जबकि 5 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे रिट्वीट किया है.HR नंबर की कार से आए थे बदमाश
सूत्रों के अनुसार, भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद रावण पर हमला करने के लिए हमलावरों ने HR नंबर की स्विफ्ट कार का इस्तेमाल किया था जो विकास कुमार नाम के शख्स के नाम पर है. हमलावरों ने चंद्रशेखर की गाड़ी पर कई गोलियां बरसाईं, जिससे उनकी कार के शीशे भी टूट गए. कई गोलियां उनकी सीट के आर-पार हो गईं. इस हमले में घायल आजाद को तुरंत देवबंद चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया. उनका इलाज जारी है.
इलाज के लिए डॉक्टर्स ने बनाया पैनल
चंद्रशेखर आजाद के अस्पताल में भर्ती होने के बाद डॉक्टरों ने सबसे पहले उनका डिजिटल एक्सरे और अल्ट्रासाउंड किया. रिपोर्ट देखने के बाद डॉक्टर ने बताया, ‘हमने डॉक्टरों का पैनल बनाया है जो उनका इलाज कर रहा है. घबराने की कोई बात नहीं है वो स्वस्थ हैं. उनके पेट के अंदर कोई गोली नहीं है, सिर्फ छूते हुए निकली है.’ वहीं दूसरी ओर प्रशसान ने अस्पताल के गेट के बाहर पुलिस का कड़ा पहरा लगा दिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है.
Breakng
- नेशनल हाईवे पर ओवर स्पीड व यातायात पर 18 चलान काटे,18 हजार जुर्माना वसूला
- पांवटा साहिब जामनिवाला स्कूल के मैदान में 5 मई को होंगे ट्रायल
- मामचद ग़ोयल एंड संस लाइमस्टोन माइन व अन्य द्वारा पांवटा में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया
- 20 मई की हड़ताल मेहनतकशों के अधिकारों के लिए सबसे बड़ी कार्रवाई होगी : आशीष
- प्रदेश का एक सरकारी विभाग मुख्यालय सिरमौर में किया जाए
- मुख्यमंत्री की मर्यादाहीन टिप्पणियाँ कांग्रेस की बौखलाहट का परिणाम – निजी पारिवारिक आयोजन को राजनीति से जोड़ना ओछी मानसिकता का परिचायक : बलदेव तोमर
Monday, May 5