ऊना ( हिमाचल वार्ता न्यूज़ ) बीते एक सप्ताह से लाल टमाटर ने अपना रंग ऐसे बदला कि इसका असर अब आम आदमी के बजट पर दिखने लगा है। सब्जी के तडक़े का जायका बढ़ाने में रसोई में टमाटर की जरुरत सबसे ज्यादा होती है। ऐसे में अगर रसोई में टमाटर न हो तो सब्जी का स्वाद भी फीका लगने लगता है। इन दिनों अगर आप ऊना के बाजार में सब्जी खरीदने जाएंगे तो लाल टमाटर के दाम सुनकर आप चौंक जाएंगे। दरअसल पिछले एक सप्ताह में लाल टमाटर के दाम दोगुना पहुंच गए है। इन दिनों बाजार में लाल टमाटर 80 से 100 रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से बिक रहा है। हालांकि इससे किसानों को तो अधिक मुनाफा नहीं हो रहा है, लेकिन बिचौलिये खूब चांदी कूट रहे है। लाल टमाटर के बढ़े दामों ने रसोई में तडक़े का स्वाद बिगाड़ दिया है। एक सप्ताह पहले 40 रुपए प्रति किलोग्राम बिकने वाले लाल टमाटर के दाम 80 से 100 रुपए प्रति किलोग्राम पहुंच गए है।ऐसे में आम लोग ग्राम के हिसाब से टमाटर खरीद कर रहे है। सब्जी मंडी ऊना में टमाटर के थोक भाव 40 से 55 रुपए प्रति किलो ग्राम है। जबकि सब्जी मंडी संतोषगढ़ में 35 से 50 रुपए प्रति किलोग्राम है। सब्जी मंडी से बाहर निकलते ही टमाटर के दाम 80 से 100 रुपए तक पहुंच रहे है। हालांकि एक सप्ताह पहले ऊना में लाल टमाटर आसानी से 35 से 40 रुपए प्रति किलोग्राम मिल रहा था। लेकिन एक सप्ताह में ही टमाटर के दाम बढ़ते गए और बुधवार को ऊना बाजार मे ंलाल टमाटर के दाम 80 से 100 रुपए प्रति किलोग्राम पहुंच गए। टमाटर के बढ़े दामों को देखकर किलोग्राम के हिसाब से टमाटर खरीदने वाले लोग 250 ग्राम टमाटर ही खरीद रहे है। गृहिणियों ममता सैणी, पूजा, प्रियंका कुमारी, अंजु बाला, प्रेम लता ने बताया कि लाल टमाटर के बढ़े दामों से उनका रसोई बजट गड़बड़ा गया है। उन्होंने कहा कि टमाटर हर सब्जी का जायका बढ़ाता है, लेकिन इसके बढ़े दामों ने उनकी परेशानी बढ़ा दी है। बाजार में 80 रुपए तो कोई 100 रुपए प्रतिकिलोग्राम के हिसाब से टमाटर बेच रहा है।
Breakng
- भगवान परशुराम जयंती पर डॉ बिंदल ने हिमाचल वासियों को दी शुभकामनाएं
- सिरमौर में वाहनों की पासिंग व ड्राइविंग टेस्ट शेडयूल
- प्रियंका वर्मा ने संभाला सिरमौर के उपायुक्त का कार्यभार, विकास को नई ऊंचाइयों पर लेजाने का संकल्प
- विनीत अध्यक्ष और संदीप बने मिड डे मील वर्करज यूनियन सिरमौर के महासचिव
- भगवान बाबा की पावन शताब्दी जन्मोत्सव पर 01 मई को नाहन पहुंचेगी श्री सत्य साईं दिव्य रथ यात्रा
- नाहन में हमारा पानी बचाओ-संरक्षण, रक्षा, पुनर्स्थापना कार्यक्रम आयोजित
Wednesday, April 30