चंबा ( हिमाचल वार्ता न्यूज़ ) भरमौर मणिमहेश यात्रा के आरंभ होने से पहले ही उपमंडल मुख्यालय भरमौर में यातायात व्यवस्था पटरी से उतर गई। गुरुवार को जलशक्ति विभाग के कार्यालय से लेकर पीडबल्यूडी ऑफिस तक के हिस्से में जाम लगता रहा। इसके चलते वाहन चालकों के साथ साथ यात्रियों को भी खूब परेशान होना पड़ा।अहम है कि उपमंडल मुख्यालय में पार्किंग की व्यवस्था न होने के कारण सडक़ के दोनों तरफ वाहन खड़े कर दिए जाते हैं। ऐसे में दोनों तरफ से बड़े वाहन आने की स्थिति में यहां पर जाम की स्थिति पैदा हो रही है। लिहाजा ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए तैनात पुलिस जवानों को भी यहां पर गुरूवार को खूब पसीना बहाना पड़ा। वाहन चालकों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि जाम संभावित स्थानों पर सडक़ किनारे वाहन खड़े न करने दिए जाएं।
Breakng
- सैनवाला स्कूल के छात्रों ने विप्रो अर्थियन अवार्ड में प्रदेश में पाया पहला स्थान
- अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल की आयुषी शर्मा ने 95.6प्रतिशत अंक झटके, सीबीएसई जमा दो का शत प्रतिशत रहा रिज़ल्ट
- मेडिकल कॉलेज को लेकर भाजपा व नाहन की जनता का बडा चौक में धरना : डा बिंदल
- किरयाना की दुकान से 06 लीटर पकड़ी शराब
- राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था की हो रही है सराहना -विनय कुमार
- बेरोजगार युवाओं के साथ सुक्खू सरकार का छलावा : मेलाराम शर्मा
Wednesday, May 14