ऊना ( हिमाचल वार्ता न्यूज़ ) पवित्र शिवलिंग पर पैकेट वाला दूध-दही न चढ़ाने की हिदायत के साथ पवित्र शिवलिंग को हाथ न लगाने के साथ मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को मर्यादित वस्त्र पहनकर ही आने की हिदायत दी गई है।द्रोण महादेव शिव मंदिर शिवबाड़ी अंबोटा में श्रद्धालु अब छोटे कपड़ों, मिनी स्कर्ट या फिर नाइट सूट में मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश नहीं कर पाएंगे। मंदिर प्रशासन ने इसके निर्देश जारी किए हैं। इसके साथ ही मंदिर परिसर में चमड़े से निर्मित वस्तु लाना भी निषेध होगी। इस मंदिर का संचालन सरकार करती है। मंदिर प्रशासन की पहल पर कुछ दानवीरों की मदद से मंदिर से गर्भगृह का पुनर्द्धार भी किया जा रहा है। पवित्र शिवलिंग के आसपास भी नया रूप दिया गया है। अब मंदिर प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं के लिए जारी गाइडलाइन में पवित्र शिवलिंग पर पैकेट वाला दूध-दही न चढ़ाने की हिदायत के साथ पवित्र शिवलिंग को हाथ न लगाने के साथ मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को मर्यादित वस्त्र पहनकर ही आने की हिदायत दी गई है। मंदिर ट्रस्ट के सह-आयुक्त एसडीएम सौमिल गौतम का कहना है कि लोग इसे अन्य प्रकार से न लें, बल्कि मंदिर आस्था के केंद्र हैं। इसलिए लोग अगर आस्था से वशीभूत होकर सही लिबास में आएं तो ज्यादा अच्छा रहता है।
Breakng
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
- मेघा जागरूकता शिविर आगामी आदेशों तक स्थगित-श्रम कल्याण अधिकारी
- कर्मचारी से मारपीट पर भाजपा ने मंत्री अनिरुद्ध सिंह को बर्खास्त करने की करी मांग
- उपायुक्त ने बरसात में अप्रिय घटनाओं से बचाव के लिए जारी किए आवश्यक दिशा निर्देश
- अढाई साल में सरकार ने लिया 33 हजार करोड़ का कर्ज , अब फिर से 1200 करोड़ का ऋण लेने जा रही सरकार : सुरेश कश्यप
- सिरमौर पुलिस ने ट्रक-डम्परों पर कसा शिकंजा , 19 वाहनों के किये चालान
Thursday, July 3