लाहौल स्पीति ( हिमाचल वार्ता न्यूज़ ) चंद्रभागा नदी का बहाव रुकने से जोबरंग गांव के नीचे पानी जमा होने लगा है। जहालमा नाले में लगातार बाढ़ की स्थित उपन्न होने से नदी का पानी रुक रहा है। जोबरंग गांव के नीचे पानी रुकने से सेब के बगीचे और खेत पानी से जलमग्न हो गए हैं। हालात का जायजा लेने के लिए जिप लाहुल स्पीति की अध्यक्षा अनुराधा राणा और जहालमा बार्ड की जिप सदस्य छेजंग डोलमा ने मौके का दौरा किया। अनुराधा राणा ने कहा कि जाहलमा नाला में बाढ़ की वजह से जोबरंग गांव में किसानों के कई खेत जलमग्न हो चुके हैं। फसल बर्बाद हो चुकी है। उन्होंने दो दिन पहले जिप सदस्य छेजंग डोलमा के साथ जाकर मौके का जायजा लिया था, हालांकि गत वर्ष भी ऐसा हो चुका है। इस बार भी ऐसी स्थिति के बारे में अपने स्तर पर कई बार प्रशासन तथा सबंधित विभागों को सचेत करवाया परन्तु अफसोसजनक कभी बजट तो कभी अन्य कारणों के कारण समय रहते कोई कार्यवाही नहीं की गई। अनुराधा राणा ने कहा कि हम प्राकृतिक आपदाओं को रोक तो नहीं सकते, लेकिन राहत के लिए आवश्यक कदम समय रहते उठाकर इसके प्रभाव और नुकसान को तो कम कर सकते हैं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि विभाग को इस बारे में जानकारी है कि प्रत्येक वर्ष ऐसे हादसे हो रहे हैं और नुकसान भी हो रहा है तो इन स्थितियों से निपटने के लिए पहले ही तैयारी क्यों नहीं की जा सकती है।
Breakng
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेड क्रास डे पर प्रधानाचार्य ने प्रकाश डाला
- पाकिस्तान द्वारा साइबर हमलों के प्रयासों में वृद्धि को देखते हुए हिमाचल पुलिस ने नागरिकों को सर्तक रहने का आग्रह किया।
- उद्योग मंत्री पांवटा साहिब के राजपुरा में 13 मई को करेंगे ‘‘सरकार गांव के द्वार‘‘ कार्यक्रम की अध्यक्षता
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेस प्रतियोगिता का आयोजन
- बिजली उपभोक्ता तुरंत बिल जमा कराए नहीं तो कनेक्शन कटे गा
Friday, May 9