ऊना (हिमाचल वार्ता न्यूज): उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार पहाड़ी राज्य हिमाचल की उदारता से सहायता करे। प्रदेश सरकार लगातार केंद्र के समक्ष अपने मुद्दे उठा रही है और राज्य का विकास करने के लिए लगातार काम कर रही है। डिप्टी सीएम ने कहा कि पड़ोसी राज्यों के साथ मामले हल किए जा रहे हैं। हिमाचल का चंडीगढ़ में 7.19 फीसदी का हिस्सा है, जो हर हाल में मिलना चाहिए। शानन प्रोजैक्ट की लीज खत्म हो चुकी है और यह अब राज्य को शिफ्ट होना चाहिए। वरिष्ठ मंत्री चंद्र कुमार की अगुवाई में जो कैबिनेट कमेटी बनी है, उसकी रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी ताकि चंडीगढ़ का जो हिस्सा है, वह मिले। बीबीएमबी से पानी उठाने को लेकर एनओसी की शर्त खत्म करना सही निर्णय
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि बीबीएमबी से पानी उठाने को लेकर भी एनओसी की शर्त को खत्म करने की पहल की गई है। यह सही निर्णय है। अब कई योजनाएं राज्य के लिए बनेंगी। पौंग डैम से पानी लिया जाएगा। जिला ऊना के विभिन्न भागों खासकर बीत एरिया के लिए एक विस्तृत योजना बनाई जाएगी।
Breakng
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेड क्रास डे पर प्रधानाचार्य ने प्रकाश डाला
- पाकिस्तान द्वारा साइबर हमलों के प्रयासों में वृद्धि को देखते हुए हिमाचल पुलिस ने नागरिकों को सर्तक रहने का आग्रह किया।
- उद्योग मंत्री पांवटा साहिब के राजपुरा में 13 मई को करेंगे ‘‘सरकार गांव के द्वार‘‘ कार्यक्रम की अध्यक्षता
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेस प्रतियोगिता का आयोजन
- बिजली उपभोक्ता तुरंत बिल जमा कराए नहीं तो कनेक्शन कटे गा
Saturday, May 10