हमीरपुर ( हिमाचल वार्ता न्यूज) हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में विकास कार्यों के लिए सदर विधायक आशीष शर्मा ने विधायक निधि की पहली किश्त 52 लाख 50 हजार रुपये जारी कर दी है। विधायक ने कहा कि जल्द ही यह विकास कार्य शुरु होंगे और लोगों को इनकी सौगात मिलेगी।जारी की गई विधायक निधि और विकास कार्यों में ग्राम पंचायत चमनेड के वार्ड नंबर एक में महिला मंडल भवन निर्माण के लिए तीन लाख रुपये, ग्राम पंचायत लंबलू के झटवाड गांव में जंजघर के कार्य को पूर्ण करने के लिए दो लाख, जंगलरोपा पंचायत के कसवाड गांव में जंजघर के निर्माण को पूर्ण करने के लिए 1.50 लाख, बलोह पंचायत के भरनोट गांव में शहीदी गेट के लिए दो लाख, इसी पंचायत के कुएं के कार्य को पूर्ण करने व शेड के लिए 2.50 लाख रुपये जारी किए गए हैं।वहीं ग्राम पंचायत ब्रहालड़ी के टिक्कर गांव में मेन रोड से सरवण सिंह के घर कि ओर सम्पर्क मार्ग के लिए एक लाख, इसी पंचायत के ढूढाना लोहियां गांव में सुरिंद्र कुमार के घर से ओंकार चंद के घर तक सम्पर्क मार्ग के लिए 50 हजार, सुरेंद्र कुमार के घर से नाला तक सम्पर्क मार्ग के लिए 60 हजार, ढूढाना घिरथा गांव में रवि प्रकाश की दुकान से बांकु राम के घर तक रास्ते की मरम्मत के लिए 50 हजार, ब्राहलड़ी गांव में चुन्नी लाल के घर से श्मशानघाट तक रास्ते के लिए 50 हजार रुपये जारी किए गए हैं।ग्राम पंचायत डबरेड़ा के वार्ड नंबर चार में सम्पर्क मार्ग के लिए दो लाख, ग्राम पंचायत कालेअंब में कठाल रोड के पास शमशानघाट की ओर रास्ते का निर्माण डंगे के साथ करने के लिए 1.25 लाख, गाहरा में शमशानघाट के पास रेन शेल्टर के निर्माण के लिए 1.50 लाख, गांव गाहरा भलेड़ा की अनुसूचित जाति बस्ती के लिए शमशानघाट बनाने के लिए 1.50 लाख, भारीं गांव में रास्ते का निर्माण डंगे व पेवर टाइल्स के साथ करने के लिए 1.50 लाख, गाहरा में महिला मंडल भवन बनाने के लिए दो लाख रुपये जारी किए गए हैं।
Breakng
- घंडूरी गांव में 40 वर्षीय व्यक्ति पर भालू का हमला, आईजीएमसी रैफर
- नाहन बिजली बोर्ड सेवानिवृत कर्मचारियों से जुड़े मुद्दों पर मंथन
- सिरमौर पुलिस ने की नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई
- राष्ट्र रक्षा के लिए कालिस्थान मंदिर में डा बिंदल द्वारा यज्ञ का आयोजन
- आतंक के खिलाफ लंबी लड़ाई, एकता ही बड़ा हथियार: मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) अतुल कौशिक
- आदर्श अस्पताल संगड़ाह पर करोड़ों खर्च के बाद भी डॉक्टर और सुविधाओं का टोटा
Sunday, May 11