मंडी ( हिमाचल वार्ता न्यूज)सुंदरनगर के कलौहड़ में रोजगार देने वाली फर्म पर सुंदरनगर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की है। इस छापेमारी के बाद पुलिस ने उक्त सेंटर से सभी तरह के दस्तवेज, मोबाइल और लैपटॉप सीज कर दिए हैं । मौके पर डीएसपी सुंदरनगर सहित पुलिस अमले ने कार्रवाई को अंजाम दिया है। डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि उक्त संस्थान के खिलाफ गुप्त शिकायत सुंदरनगर पुलिस को मिली थी।उन्होंने कहा कि जांच के दौरान कई दस्तावेज मिले हैं। इसके अलावा फर्म का मोबाइल , लैपटॉप औऱ कंपनियों के अथॉरिटी लेटर भी बरामद कर लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर लिया है। उक्त फर्म की गहनता से जांच होगी। गौर रहे कि उक्त फ़र्म एक वार पहले भी इस तरह के मामले में फंस चुकी है।
Breakng
- घंडूरी गांव में 40 वर्षीय व्यक्ति पर भालू का हमला, आईजीएमसी रैफर
- नाहन बिजली बोर्ड सेवानिवृत कर्मचारियों से जुड़े मुद्दों पर मंथन
- सिरमौर पुलिस ने की नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई
- राष्ट्र रक्षा के लिए कालिस्थान मंदिर में डा बिंदल द्वारा यज्ञ का आयोजन
- आतंक के खिलाफ लंबी लड़ाई, एकता ही बड़ा हथियार: मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) अतुल कौशिक
- आदर्श अस्पताल संगड़ाह पर करोड़ों खर्च के बाद भी डॉक्टर और सुविधाओं का टोटा
Sunday, May 11