कुल्लू ( हिमाचल वार्ता न्यूज़ ) हिमाचल प्रदेश की पर्यटन नगरी में होटल मालिकों की दहशत बढ़ती जा रही है। जिला कुल्लू के जरी में सामने आए एक मामले में होटल मालिक, उसके बेटे और सुरक्षाकर्मियों ने एक नेपाली युवती को तब सरेआम पीटा, जब वह अपने लापता साथी का पता जानने होटल आई थीं। लड़की को गेट पर ही रोककर उसके साथ मारपीट की गई। वहां से गुजर रही मीडिया की टीम ने जब बीच-बचाव की कोशिश की तो उनके साथ भी मारपीट की गई। शनिवार को हुई इस घटना के बाद पीड़ित लड़की और मीडियाकर्मियों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस पीड़ित लड़की और मीडियाकर्मियों की सुनवाई करने की जगह होटल मालिक और उसके गुर्गों का साथ देती दिखाई दी। जांच में पता चला कि पीड़ित लड़की कुछ हफ्ते पहले नेपाल से भारत घूमने अपनी एक फ्रेंड के साथ आई थी। लड़की का दोस्त बीते 2 हफ्ते से लापता है। मीडिया कर्मियों का आरोप है कि होटल मालिक के सामने पुलिस भी सरेंडर करती दिखाई दी।
पीड़ित लड़की ने जरी थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई है। मीडियाकर्मियों ने भी जान से मारने की धमकी देने के की लिखित शिकायत पुलिस को दी है। शनिवार रात पुलिस ने मीडियाकर्मियों को सुरक्षा मुहैया कराई। इस घटना से न सिर्फ प्रदेश की छवि खराब हुई है, बल्कि पुलिस के पक्षपाती रवैये ने शहर की कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किये हैं। मीडियाकर्मियों ने पुलिस के पास वे सारे वीडियो बतौर सबूत उपलब्ध कराए हैं, जिनमें आरोपी पीड़िता के साथ मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। साथ ही मीडिया को भी धमकी देते हुए दिख रहे हैं।
प्रेस क्लब कुल्लू ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है। प्रेस क्लब ऑफ कुल्लू के प्रधान धनेश गौतम ने कहा है कि इस तरह की घटनाएं जहां यहां के पर्यटन को प्रभावित करती है। मीडियाकर्मियों से मारपीट सहन नहीं होगी। उन्होंने चिंता जाहिर की है कि इस मामले में क्रॉस एफआईआर कैसे हुई, जबकि होटल मालिक द्वारा ही पिटाई की गई। उन्होंने मांग की है कि मामले की सही जांच करें और दोषियों को सजा दी जाए।
Breakng
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेड क्रास डे पर प्रधानाचार्य ने प्रकाश डाला
- पाकिस्तान द्वारा साइबर हमलों के प्रयासों में वृद्धि को देखते हुए हिमाचल पुलिस ने नागरिकों को सर्तक रहने का आग्रह किया।
- उद्योग मंत्री पांवटा साहिब के राजपुरा में 13 मई को करेंगे ‘‘सरकार गांव के द्वार‘‘ कार्यक्रम की अध्यक्षता
- डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेस प्रतियोगिता का आयोजन
- बिजली उपभोक्ता तुरंत बिल जमा कराए नहीं तो कनेक्शन कटे गा
Saturday, May 10