काँगड़ा ( हिमाचल वार्ता न्यूज़ ) धर्मशाला स्टेडियम में करीब डेढ़ साल बाद श्रीलंका की टीम खेलते नजर आएगी। इस बार मुकाबला भारत के साथ ही नहीं, बल्कि दक्षिण अफ्रीका के साथ होगा।अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में अक्तूबर में होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में श्रीलंका की टीम दक्षिण अफ्रीका के साथ भिड़ेगी। मुकाबला 17 अक्तूबर को खेला जाएगा। श्रीलंका की टीम ने विश्व के क्वालीफाई राउंड के सुपर सिक्स प्वाइंट टेबल में चार मैच जीतकर क्वालीफाई कर लिया है। श्रीलंका ने सुपर सिक्स मुकाबलों में ओमन, स्कॉटलैंड, नीदरलैंड और जिम्बाब्वे को हराया। 7 जुलाई को वेस्टइंडीज के साथ अब श्रीलंका का मैच केवल औपचारिकता ही होगा। धर्मशाला स्टेडियम में करीब डेढ़ साल बाद श्रीलंका की टीम खेलते नजर आएगी। इस बार मुकाबला भारत के साथ ही नहीं, बल्कि दक्षिण अफ्रीका के साथ होगा। इससे पहले फरवरी 2022 में श्रीलंका ने भारतीय टीम के साथ दो टी-20 मैच खेले थे। इसमें उसे हार का सामना करना पड़ा था। धर्मशाला में आईसीसी वर्ल्ड कप के पांच मैच प्रस्तावित हैं। एक मैच भारत का न्यूजीलैंड के साथ होगा।सात अक्तूबर को बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, 10 को इंग्लैंड-बांग्लादेश, 17 को दक्षिण अफ्रीका-श्रीलंका, 22 को भारत-न्यूजीलैंड और 28 को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला होगा। एचपीसीए के संयुक्त सचिव विशाल शर्मा ने बताया कि श्रीलंका की टीम ने विश्वकप के लिए क्वालीफाई कर लिया है और मैच खेलने धर्मशाला आने वाले सातवीं विदेशी टीम होगी।
Breakng
- राष्ट्र रक्षा के लिए कालिस्थान मंदिर में डा बिंदल द्वारा यज्ञ का आयोजन
- आतंक के खिलाफ लंबी लड़ाई, एकता ही बड़ा हथियार: मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) अतुल कौशिक
- आदर्श अस्पताल संगड़ाह पर करोड़ों खर्च के बाद भी डॉक्टर और सुविधाओं का टोटा
- केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया कि खाद्यान्न संकट जैसी कोई स्थिति नहीं : उपायुक्त
- मातृ दिवस पर करियर अकादमी स्कूल में आयोजित हुए कार्यक्रम
- चरस तस्कर को दस साल का कठोर कारावास व एक लाख रुपए जुर्माना की सजा
Sunday, May 11