कुल्लू ( हिमाचल वार्ता न्यूज़ ) आनी:उत्तर भारत की कठिनतम यात्राओं में से एक श्रीखंड महादेव यात्रा पर प्रशासन की अनुमति के बिना निकले एक श्रद्धालु की भीमडवारी में मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार श्रद्धालु जिला प्रशासन की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के विपरीत श्रीखंड महादेव यात्रा पर निकला था कि रास्ते में उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान राहुल शर्मा पुत्र ठाकुरदास गांव गांव डा.कोटी तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर के तौर पर हुई है।
इस संबंध में एसडीएम निरमंड मनमोहन शर्मा ने बताया कि प्रशासन द्वारा आधिकारिक तौर पर 7 जुलाई से श्रीखंड महादेव यात्रा शुरू होगी। लेकिन इसके बावजूद लोग चोरी छुपे प्रशासन को बिना बताए श्रीखंड महादेव यात्रा पर निकल रहे हैं। जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है। उन्होंने बताया कि शव को नीचे लाया जा रहा है, अभी तक पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है कि श्रद्धालु की मौत किन कारणों से हुई है।
Breakng
- आसमान में इंद्र और धरती पर सुखविंदर सकहर ढा रहे हैं हिमाचल में – मेला राम शर्मा।
- आपदा पीड़ितों के लिए भाजपा ने रवाना की राशन की राहत सामग्री
- जनता का पैसा अपने मित्रों पर लुटा रही सुक्खू सरकार : प्रताप सिंह रावत
- जंगल में बेचता था शराब, पुलिस ने दबोचा दो मामलों में 10 लीटर पकड़ी शराब
- संगड़ाह कॉलेज की करोड़ों की इमारत भूस्खलन और खुदाई से खतरे में
- चोरी की 2 बाइकों के साथ 3 शातिर गिरफ्तार
Sunday, July 6