(कांगड़ा) ( हिमाचल वार्ता न्यूज़ ) पालमपुर मे पिछले कई दिनों से सिविल अस्पताल पालमपुर में शिशु रोग विशेषज्ञ के चल रहे खाली पद को भर दिया गया है। इस पद पर डाॅ. अरविंद शर्मा ने ज्वाइन कर लिया है। जिससे अब यहां लोगों को काफी राहत मिलेगी। अस्पताल में शिशु रोग विशेषज्ञ का पद पिछले कई माह से खाली चल रहा था। इससे लोगों में आक्रोश था। अस्पताल में रिक्त चले इस पद को लेकर स्थानीय लोग बहुत परेशान थे।डाॅ. अरविंद्र शर्मा ने सोमवार को अपना पदभार संभाल लिया है। वहीं, पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीण कुमार ने भी अस्पताल में शिशु रोग विशेषज्ञ न होने पर अपनी आवाज उठाई थी। सिविल अस्पताल पालमपुर सुलह, बैजनाथ, जयसिंहपुर, नगरोटा, धर्मशाला और पालमपुर समेत कई छह से सात विधानसभाओं के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा देता है, लेकिन इतने बड़े अस्पताल में शिशु रोग विशेषज्ञ न होने से कई सवाल उठने शुरू हो गए थे।
अस्पताल में शिशु रोग विशेषज्ञ न होने का असर स्त्री रोग विभाग में भी पड़ रहा था। इससे कई गर्भवती महिलाओं को टांडा या अन्य अस्पतालों का रुख करना पड़ रहा था। लिहाजा, सरकार ने इस अस्पताल में शिशु रोग विशेषज्ञ की तैनाती कर दी है।
Breakng
- घंडूरी गांव में 40 वर्षीय व्यक्ति पर भालू का हमला, आईजीएमसी रैफर
- नाहन बिजली बोर्ड सेवानिवृत कर्मचारियों से जुड़े मुद्दों पर मंथन
- सिरमौर पुलिस ने की नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई
- राष्ट्र रक्षा के लिए कालिस्थान मंदिर में डा बिंदल द्वारा यज्ञ का आयोजन
- आतंक के खिलाफ लंबी लड़ाई, एकता ही बड़ा हथियार: मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) अतुल कौशिक
- आदर्श अस्पताल संगड़ाह पर करोड़ों खर्च के बाद भी डॉक्टर और सुविधाओं का टोटा
Sunday, May 11