सोलन ( हिमाचल वार्ता न्यूज़ ) कालका शिमला हेरिटेज रेल मार्ग के माध्यम से मैदानी इलाकों से आने वाले पर्यटकों की संख्या में कमी आने लगी है। कालका से आने वाली ट्रेनों में भीड़ कम होने लगी है। जबकि शिमला से आने वाली ट्रेनों में पर्यटकों की भीड़ देखी जा सकती है। पर्यटकों की कमी के चलते अब कंडाघाट रेलवे स्टेशन पर भी पर्यटक ट्रेनों से कम ही आ रहे है। पर्यटकों की संख्या में कमी आने के कारण रोजाना टै्रक पर दौडऩे वाली ट्रेनों की संख्या में कमी आ गई है। जानकारी अनुसार ट्रैक पर दौडऩे वाली अप ट्रेनों में जो आक्यूपेंसी पहले फुल थी, उसमें दस फीसदी आक्यूपेंसी कम हो चुकी है, जबकि शिमला से कालका जाने वाली डाउन ट्रेनों में अभी भीड़ ज्यादा है। अब ट्रैक पर 16 की बजाय 14 ट्रेनें ही दौड़ाई जा रही है। पहले कंडाघाट स्टेशन पर उप ट्रेन से भारी संख्या में पर्यटक खरीदारी के लिए उतरते थे। अब इक्का-दुक्का पर्यटक ही उतरते हंै। पर्यटक परिवार सहित पहाड़ों की सैर ट्रेन के माध्यम से करते हैं। ट्रेन के माध्यम से पर्यटक कंडाघाट, क्नोह और केथलीघाट स्टेशन पर जहां प्रकृति को नजदीक से निहारते हैं, वहीं खूब मनोरंजन भी करते हैं।
Breakng
- मेडिकल कॉलेज को लेकर अजय सोलंकी ने भाजपा पर लोगों को गुमराह करने का लगाया आरोप
- रिहायशी मकान से मिला 17.002 किलोग्राम चूरा पोस्त,आरोपी दबोचा
- सुक्खू सरकार स्कूली बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है : मेलाराम शर्मा
- समय पर चिकित्सा नही मिलने से राजगढ़ में दो की मौत, एम्बुलेंस सड़क को लेकर एसडीएम को ज्ञापन
- नशा तस्कर रवि कुमार को 11 साल की कैद और एक लाख का जुर्माना
- सैनवाला स्कूल के छात्रों ने विप्रो अर्थियन अवार्ड में प्रदेश में पाया पहला स्थान
Thursday, May 15